गोरखपुर : शहर की आवास विकास काॅलोनी शाहपुर में हमलावर हुए एक कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया है. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक कुत्ते ने छोटे-बड़े हर किसी को अपना शिकार बनाया. कोई दरवाजे पर टहलने के दौरान इस कुत्ते के हमले का शिकार हुआ, तो कोई बच्चा स्कूल जाते समय कुत्ते के आतंक का शिकार हो गया. कुछ घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल रहे हैं.
वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स घर के सामने टहल रहा है. इसी दौरान एक कुत्ता आता है और अचानक हमला कर देता है. यह शख्स बचने के लिए काफी जद्दोजहद करता है, लेकिन कुत्ता उछल-उछलकर उसे काट कर लहूलुहान कर देता है. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.
लोगों का कहना है कि नगर निगम कूड़ा उठाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं करता है. इसके चलते मुख्य चौराहों पर कूड़ा फैला रहता है. इसी कूड़े में आवारा कुत्ते अपना भोजन तलाशते रहते हैं. इस दौरान इधर से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है.
आवास विकास काॅलोनी शाहपुर के लोगों के मुताबिक कुत्ते के हमले में स्कूल जाने वाले कई बच्चे भी घायल हुए हैं. इसी काॅलोनी के पास में दो स्कूल संचालित हैं. जहां पढ़ने वाले कई बच्चे भी कुत्तों के हमले में घायल हुए हैं. एक बच्चे की आंख में गंभीर चोट है. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नगर निगम सफाई निरीक्षक का कहना है कि आवारा कुत्तों के पकड़ने का अभियान समय समय पर चलता है. शहर में आवारा कुत्तों के रखने और बंध्याकरण का केंद्र बनाया जा रहा है. इसके बाद जल्दी ही समस्या दूर होगी.
यह भी पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला, सिर में लगे 23 टांके