ETV Bharat / state

गोरखपुर में आवारा कुत्ते के हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल, सीसीटीवी में घटना हुई कैद - DOG Attack in Gorakhpur - DOG ATTACK IN GORAKHPUR

गोरखपुर की आवास विकास काॅलोनी शाहपुर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक (Terror of Stray Dogs) है. ताजा घटना में एक आवारा कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को काट कर लहूलुहान कर चुका है. इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी मामलों की अनदेखी कर रही हैं.

गोरखपुर में आवारा कुत्तों का आतंक.
गोरखपुर में आवारा कुत्तों का आतंक. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 6:58 PM IST

गोरखपुर में आवारा कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज. (Video Credit: CCTV)

गोरखपुर : शहर की आवास विकास काॅलोनी शाहपुर में हमलावर हुए एक कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया है. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक कुत्ते ने छोटे-बड़े हर किसी को अपना शिकार बनाया. कोई दरवाजे पर टहलने के दौरान इस कुत्ते के हमले का शिकार हुआ, तो कोई बच्चा स्कूल जाते समय कुत्ते के आतंक का शिकार हो गया. कुछ घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल रहे हैं.

वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स घर के सामने टहल रहा है. इसी दौरान एक कुत्ता आता है और अचानक हमला कर देता है. यह शख्स बचने के लिए काफी जद्दोजहद करता है, लेकिन कुत्ता उछल-उछलकर उसे काट कर लहूलुहान कर देता है. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि नगर निगम कूड़ा उठाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं करता है. इसके चलते मुख्य चौराहों पर कूड़ा फैला रहता है. इसी कूड़े में आवारा कुत्ते अपना भोजन तलाशते रहते हैं. इस दौरान इधर से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है.

आवास विकास काॅलोनी शाहपुर के लोगों के मुताबिक कुत्ते के हमले में स्कूल जाने वाले कई बच्चे भी घायल हुए हैं. इसी काॅलोनी के पास में दो स्कूल संचालित हैं. जहां पढ़ने वाले कई बच्चे भी कुत्तों के हमले में घायल हुए हैं. एक बच्चे की आंख में गंभीर चोट है. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नगर निगम सफाई निरीक्षक का कहना है कि आवारा कुत्तों के पकड़ने का अभियान समय समय पर चलता है. शहर में आवारा कुत्तों के रखने और बंध्याकरण का केंद्र बनाया जा रहा है. इसके बाद जल्दी ही समस्या दूर होगी.

यह भी पढ़ें : 70 साल की बुजुर्ग महिला पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, बीच सड़क नोचते रहे, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम - woman killed by dogs

यह भी पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला, सिर में लगे 23 टांके

गोरखपुर में आवारा कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज. (Video Credit: CCTV)

गोरखपुर : शहर की आवास विकास काॅलोनी शाहपुर में हमलावर हुए एक कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया है. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक कुत्ते ने छोटे-बड़े हर किसी को अपना शिकार बनाया. कोई दरवाजे पर टहलने के दौरान इस कुत्ते के हमले का शिकार हुआ, तो कोई बच्चा स्कूल जाते समय कुत्ते के आतंक का शिकार हो गया. कुछ घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल रहे हैं.

वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स घर के सामने टहल रहा है. इसी दौरान एक कुत्ता आता है और अचानक हमला कर देता है. यह शख्स बचने के लिए काफी जद्दोजहद करता है, लेकिन कुत्ता उछल-उछलकर उसे काट कर लहूलुहान कर देता है. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में नगर निगम प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि नगर निगम कूड़ा उठाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं करता है. इसके चलते मुख्य चौराहों पर कूड़ा फैला रहता है. इसी कूड़े में आवारा कुत्ते अपना भोजन तलाशते रहते हैं. इस दौरान इधर से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं. इसके अलावा नगर निगम आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है.

आवास विकास काॅलोनी शाहपुर के लोगों के मुताबिक कुत्ते के हमले में स्कूल जाने वाले कई बच्चे भी घायल हुए हैं. इसी काॅलोनी के पास में दो स्कूल संचालित हैं. जहां पढ़ने वाले कई बच्चे भी कुत्तों के हमले में घायल हुए हैं. एक बच्चे की आंख में गंभीर चोट है. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. नगर निगम सफाई निरीक्षक का कहना है कि आवारा कुत्तों के पकड़ने का अभियान समय समय पर चलता है. शहर में आवारा कुत्तों के रखने और बंध्याकरण का केंद्र बनाया जा रहा है. इसके बाद जल्दी ही समस्या दूर होगी.

यह भी पढ़ें : 70 साल की बुजुर्ग महिला पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, बीच सड़क नोचते रहे, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम - woman killed by dogs

यह भी पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला, सिर में लगे 23 टांके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.