गोरखपुर: 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय के परिवार को कांग्रेस की तरफ से 10 लाख की आर्थिक मदद पहुंचाई गई. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह और जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में प्रभात पांडेय के गांव देईपार पहुंचकर उनके पिता को 10 लाख का चेक दिया गया. इस दौरान नेताओं ने शोक संवेदना भी प्रकट की.
पार्टी के उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने कहा, कि यह मदद एक दिन की नहीं है. पार्टी हमेशा इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा, कि प्रभात की बहन की पढ़ाई और शादी का खर्च भी उठाया जाएगा. ऐसी सूचना थी, कि यह सहायता राशि भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय परिवार को देने के लिए खुद आएंगे. इसके बाद एक बार फिर उनके विरोध की बात होने लगी. जिला अध्यक्ष की तरफ से उनके आगमन की सूचना रविवार रात 12:00 बजे की गई थी. लेकिन, सुबह कार्यक्रम स्थगित भी कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी का फोन आते ही रो पड़े प्रभात पांडेय के पिता, बोले- घर का चिराग तो बुझ गया - CONGRESS WORKER DEATH
इसके बाद जो प्रतिनिधिमंडल प्रभात पांडेय के घर पहुंचा, उसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह और कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. इस दौरान विश्व विजय सिंह ने बताया, कि प्रभात की बहन की पढ़ाई और शादी का खर्च पार्टी उठायेगी. इसके साथ परिवार के लिए जो भी जरूरी खर्च होंगे, वह भी पार्टी अपनी तरफ से देने में कोई कसर नहीं रखेगी. उन्होंने भाजपा पर स्तरहीन बयानबाजी का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, कि प्रभात पांडेय के परिवार को मदद से पहले राहुल गांधी ने भी फोन करके परिवार का हाल-चाल लिया था. मृतक के पिता दीपक पांडेय से उन्होंने बातचीत की थी. साथ ही हर संभव मदद पहुंचाने को कहा था, जिसके क्रम में आज प्रभात के परिवार तक आर्थिक सहायता पार्टी की तरफ से पहुंचाई गई है.
यह भी पढ़ें - अजय राय बोले-पुलिस की बर्बरता के कारण ही प्रभात पांडेय की हुई मौत, अब फैला रही भ्रम - AJAY RAI ACCUSED THE POLICE