गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में भेड़िया के हमले से लोगों में दहशत है. दो दिन पहले एक 9 माह की बच्ची को अपना शिकार बनाया था. घटना के बाद मंगलवार की सुबह बच्ची का शव बारमद किया गया है. इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम की मदद से बच्ची का शव बरामद कर सकी.
गोपालगंज में भेड़िया का हमलाः घटना महम्मदपुर थाना के काशी टेंगराही गांव की है. मृत बच्ची की पहचान प्रेम सागर की बेटी के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेस सागर की पत्नी मधु कुमारी रविवार की सुबह अपने 9 माह की बेटी को घर के आंगन में सुलाकर काम करने लगी थी. इसी दौरान अचानक एक भेड़िया आया और बच्ची को खींचकर ले गया. जब महिला काम खत्म कर आयी तो बच्ची आंगन में नहीं थी.
क्षत-विक्षत मिला शवः लोगों ने आसपास खोजबीन की तो घर के पीछे खून के धब्बे दिखाई दिए. इसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. लोगों ने बताया कि भेड़िया बच्ची को उठाकर ले गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम काफी देर तक छानबीन की. दो दिनों के बाद मंगलवार को बच्ची का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.
भैंस के बच्चे पर थी नजरः बताया जाता है कि घर के पास एक भैंस ने बच्चा दी थी. इसको लेकर भेड़िया पिछले तीन चार दिनों से आस-पास मंडरा रहा था. ग्रामीणों ने भेड़िए को कई बार देखा था लेकिन भैंस के बच्चे को अकेला नहीं देख वह उसपर हमला नहीं कर सका. मौका देखते ही ही भेड़िया ने बच्ची को उठाकर ले गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि "भेड़िया ने पूरे शरीर को अपना निवाला बना लिया गया है. सिर्फ सिर बचा हुआ है और उसका कपड़ा इधर-उधर पड़ा हुआ था. खून के धब्बे और कुछ मांस इधर-उधर फैला हुआ था."
लोगों में दहशत का माहौलः इस घटना के बाद लोग दहशत में जी रहे हैं. सभी अपने-अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं. शाम होने के बाद बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. दूसरी ओर भेड़िया के हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर भेड़िया की तलाश कर रही है. डीएफओ ने बताया कि भेड़िया को पकड़ने के लिए टीम काम कर रही है.
"भेड़िया के द्वारा बच्ची को उठा लिए जाने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है. भेड़िया को पकड़ने की कार्रवाई हो रही है. जांच के बाद परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा." -मेघा यादव, डीएफओ
यह भी पढ़ेंः UP के बाद बिहार में भी भेड़ियों का आतंक! कई लोगों को बनाया निशाना, नाराज ग्रामीणों ने एक को मार डाला