गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बस को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो बस में रखे भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया. इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. तस्कर चांदी को आगरा से लेकर दरभंगा लेकर जा रहे थे.
गोपालगंज में भारी मात्रा में चांदी जब्त : गोपालगंज पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान यूपी के हाथरस जिला के सादाबाद थाना क्षेत्र के गाड़ियांचा गांव निवासी विजेंद्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अजिंद्र सिंह के रूप में की गई. पुलिस हर पहलु की जांच गहनता से की जा रही है.
14.600 किलोग्राम चांदी के साथ 01 व्यक्ति को लिया गया हिरासत में@bihar_police @BiharHomeDept @DigSaran @swarnprabhat516 pic.twitter.com/VokfWal2zd
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) August 27, 2024
''पूछताछ में यह बात सामने आयी कि जब्त आभूषण चांदी आगरा से लेकर दरभंगा जा रहा था. जब्त किए गए चांदी के आभूषण के बारे में इनकम टैक्स विभाग को आगे की जांच पड़ताल के लिए सूचना दे दी गई है. जांच पड़ताल के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- अवंतिका विजय के कुमार, साइबर डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ
10 किलो चांदी की बरामदगी : इस संदर्भ में साइबर डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ अवंतिका विजय के कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना की पुलिस बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी. इस बीच दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली एक बस को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो बस में बैठे एक युवक के पास एक बैग में रखे 14 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लख रुपए आंकी जा रही है.
इनकम टैक्स विभाग को दी गई जानकारी : जिसके बाद पुलिस चांदी के आभूषण को जब्त जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) को भी सूचना दे दी है. बताया जाता है कि तीनों अभियुक्तों ने संतोषजनक कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. जिसके बाद गिरफ्तार कर इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है चांदी की जब्ती : बता दें कि पांच माह पूर्व भी 60 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए थे. जहां दिल्ली से आ रही एक बस से बरामद किए गए थे. इस मामले में पुलिस ने आगरा और हाथरस निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया था. बरामद चांदी के आभूषण दोनों यात्री आगरा से लेकर आ रहे थे और इसे छपरा पहुंचना था. इससे पूर्व पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को कुचायकोट पुलिस ने भठवां मोड़ के पास कार से 102.597 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए थे. पुलिस ने आगरा जिले के तीन युवकों को हिरासत में लिया था. फिर 24 अगस्त को 28 लाख की 31 किलो चांदी बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें :-
गोपालगंज में 1 क्विंटल 62 किलो चांदी बरामद, कीमत 1 करोड़ रुपये
Silver Recovered In Gopalaganj: कार से 141 किलो चांदी के आभूषण जब्त, दो लोग गिरफ्तार
Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम