ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने फर्जी वीजा देकर ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 12 पासपोर्ट बरामद - Gopalganj police

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 8:39 PM IST

fake visa गोपालगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर रुपये ठगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तकिया याकूब गांव के बाईपास से यह गिरफ्तारी की गईं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से 12 पासपोर्ट मिले हैं. पुलिस अब इस ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज पुलिस.
गोपालगंज पुलिस. (ETV Bharat)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने तकिया याकूब गांव के बाईपास से गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों के पास से 12 पासपोर्ट बरामद किये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इश्तेखार आलम और तौफिक अली के रूप में की गई है. ये दोनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहले वाले हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

कैसे हुई गिरफ्तारीः सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार गांव निवासी गुरुशरण प्रसाद के बेटा प्रतुम कुमार ने आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप लगाया Le कि विदेश भेजने के लिए फर्जी वीजा दिया. इसके एवज में मोटी रकम भी वसूली गयी थी. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड के दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

बरामद पासपोर्ट.
बरामद पासपोर्ट. (ETV Bharat)

"गिरफ्तार अभियुक्तों ने फर्जी वीजा देकर कुवैत भेजने के नाम पर रुपया ठगी करने की बात स्वीकार की है. रूस, ट्यूनीशिया, अफ्रीका समेत कई देशों में लोगों को भेजने के लिए फर्जी वीजा बनाता था."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

मामला कैसे पकड़ायाः एसपी ने बताया कि सिवान जिले के प्रतुम कुमार से 40हजार, बसंत कुमार से एक लाख, जिले के गोपालपुर निवासी सुरेंद्र राम से 4 हजार और यूपी के कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र ठाकुर से 4 हजार रुपए ले रखा था. मामला तब संज्ञान में आया जब बसंत कुमार और प्रतुम कुमार विदेश जाने के लिए दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर वीजा की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया. जिसके बाद उसने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को अजमेर में दबोचा, बिहार दहलाने की थी साजिश - Lawrence Bishnoi gang

इसे भी पढ़ेंः ऊंट छोड़ने के लिए चौकीदार ने DSP के नाम पर ले ली 80 हजार घूस, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश - ACTION IN BRIBE CASE

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने तकिया याकूब गांव के बाईपास से गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों के पास से 12 पासपोर्ट बरामद किये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इश्तेखार आलम और तौफिक अली के रूप में की गई है. ये दोनों कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहले वाले हैं. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

कैसे हुई गिरफ्तारीः सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपार गांव निवासी गुरुशरण प्रसाद के बेटा प्रतुम कुमार ने आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप लगाया Le कि विदेश भेजने के लिए फर्जी वीजा दिया. इसके एवज में मोटी रकम भी वसूली गयी थी. प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड के दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

बरामद पासपोर्ट.
बरामद पासपोर्ट. (ETV Bharat)

"गिरफ्तार अभियुक्तों ने फर्जी वीजा देकर कुवैत भेजने के नाम पर रुपया ठगी करने की बात स्वीकार की है. रूस, ट्यूनीशिया, अफ्रीका समेत कई देशों में लोगों को भेजने के लिए फर्जी वीजा बनाता था."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

मामला कैसे पकड़ायाः एसपी ने बताया कि सिवान जिले के प्रतुम कुमार से 40हजार, बसंत कुमार से एक लाख, जिले के गोपालपुर निवासी सुरेंद्र राम से 4 हजार और यूपी के कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र ठाकुर से 4 हजार रुपए ले रखा था. मामला तब संज्ञान में आया जब बसंत कुमार और प्रतुम कुमार विदेश जाने के लिए दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर वीजा की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया. जिसके बाद उसने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को अजमेर में दबोचा, बिहार दहलाने की थी साजिश - Lawrence Bishnoi gang

इसे भी पढ़ेंः ऊंट छोड़ने के लिए चौकीदार ने DSP के नाम पर ले ली 80 हजार घूस, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश - ACTION IN BRIBE CASE

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.