ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस ने स्प्रिट मामले में 13 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, बलथरी चेकपोस्ट पर पकड़ायी थी स्प्रिट - Gopalganj Police

गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट से पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज पुलिस
गोपालगंज पुलिस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 5:07 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में 17 मार्च को बलथरी चेकपोस्ट से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर दो जगहों पर छापेमारी कर कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को 25,000 रुपये की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ताज मोहम्मद, जुल्फकार अली, मोहम्मद क्यूम, रियासत हुसैन, मोहम्मद घरून, सलीम शामिल है. इसके बाद मोतिहारी से मिथलेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, शैलेन्द्र राय, सत्येन्द्र सिंह और जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कुचायकोट थाना में कांड दर्ज कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

क्या है मामलाः एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 17 मार्च 2024 को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से 11000 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया था. दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में यूपी के हाथरस निवासी विपिन कुमार और फरुखाबाद निवासी नईम शामिल है. बरामद स्प्रिट मामले के उद्भेन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर जांच की गयी. तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी मोतिहारी में छापामारी की गई.

"सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर मोतिहारी में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में खेत से अचानक निकलने लगी शराब, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में ट्रांसपोर्ट गोदाम से 2 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, होली में सप्लाई करने के लिए हरियाणा से मंगाई गई थी खेप

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में 17 मार्च को बलथरी चेकपोस्ट से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर दो जगहों पर छापेमारी कर कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को 25,000 रुपये की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ताज मोहम्मद, जुल्फकार अली, मोहम्मद क्यूम, रियासत हुसैन, मोहम्मद घरून, सलीम शामिल है. इसके बाद मोतिहारी से मिथलेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, शैलेन्द्र राय, सत्येन्द्र सिंह और जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कुचायकोट थाना में कांड दर्ज कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

क्या है मामलाः एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 17 मार्च 2024 को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से 11000 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया था. दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में यूपी के हाथरस निवासी विपिन कुमार और फरुखाबाद निवासी नईम शामिल है. बरामद स्प्रिट मामले के उद्भेन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर जांच की गयी. तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी मोतिहारी में छापामारी की गई.

"सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर मोतिहारी में छापामारी की गई. छापामारी के दौरान 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में खेत से अचानक निकलने लगी शराब, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में ट्रांसपोर्ट गोदाम से 2 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, होली में सप्लाई करने के लिए हरियाणा से मंगाई गई थी खेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.