गोपालगंजः 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी भले ही बाकी है लेकिन तैयारियां तेज हो गयी हैं. सियासी दल दावों-वादों के तीर-तरकश के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं तो प्रशासन भी चुस्त नजर आ रहा है.लोकसभा चुनाव के दौरान कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर गोपालगंज प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसी क्रम में मंडल कारा में प्रशासन ने सघन छापेमारी अभियान चलाया.
ढाई घंटे चली छापेमारीः डीएम मोहम्मद मकसूद और एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में देर रात जिले के थावे स्थित चनावे मंडल कारा में सघन छापेमारी की गयी. करीब ढाई घंटे तक ये छापेमारी चली. इस दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेल का कोना-कोना खंगाल डाला. हालांकि छापेमारी के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हो पाई.
कैदियों के बीच मचा हड़कंपः देर रात हुई इस छापेमारी से जेल के कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. जिले के आलाधिकारियों के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में कई थानाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. मंडल कारा में छापेमारी टीम के पहुंचने के बाद हड़कंप मचा रहा. टीम ने कैदी वार्ड और खंड की तलाशी ली. रसोई घर से लेकर कारा परिसर तक पुलिस ने चप्पा-चप्पा छान मारा.
ताकि कोई कसर न रह जाएः लोकसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी एलान हो सकता है. चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में गड़बड़ी की हर आशंका को खत्म करने के लिए प्रशासन अब लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ेंःसरसों के खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश, हत्या की वजह तलाश रही गोपालगंज पुलिस