ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली कल, गोपाल राय ने व्यवस्था का लिया जायजा - india alliance rally on 31st march

india alliance rally on 31st march : 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. जिसकी तैयारियों को जिम्मा आप पार्टी ने ले रखी है. आप के नेता और मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर तैयारियां पूरी
इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर तैयारियां पूरी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 1:41 PM IST

इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. जिसकी तैयारी की सारी जिम्मेदारी आप पार्टी और उनके नेताओं ने ली रखी है. महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक मंत्री गोपाल राय शनिवार को रामलीला मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के कई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रामलीला मैदान पहुंचे. जिनमें पटियाला से आप के लोकसभा उम्मीदवार डॉ बलवीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, भी मौजूद रहे.

बता दें कि 31 मार्च को होने वाली महारैली के लिए रामलीला मैदान के मंच को पूरी तरह से सजाया गया है. कुर्सियां लगाई जा रही है पंखे लगाए जा रहे हैं लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. देश भर से करीब 20,000 लोगों के यहां जुड़ने की संभावना है. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करवाया है. उसके खिलाफ पूरी दिल्ली के अंदर लोगों में आक्रोश है. क्योंकि दिल्ली के लोगों ने देखा था कि किस तरीके से सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा दिल्ली के लोगों को अधिकार दिया गया था उसे भी केंद्र सरकार ने छीन लिया गया.

उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार ने अधिकार छीना अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार ने छीन लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या हो रही है, देश के अंदर एजेंसियों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है उसके खिलाफ रविवार 10:00 बजे रामलीला मैदान में पूरा इंडिया गठबंधन इकट्ठा हो रहा है. देश भर से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और सहयोगी पार्टियां शामिल हो रही है. रामलीला मैदान में कल तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा.

वही मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी का नोटिस दिए जाने पर कहा है कि आम आदमी पार्टी को हर रोज ईडी का नोटिस आता है, लेकिन पूरा देश जाना चाहता है कि इसी शराब घोटाले के आरोप में शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया था और जिससे 60 हजार करोड़ रुपए भारतीय जनता पार्टी ने लिया उस शरद रेड्डी को और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस कब भेजा जाएगा. पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें : INDIA की महारैली में शामिल होंगे राहुल गांधी, शरद पवार सहित विपक्ष के सभी नेता, दिल्ली पुलिस ने दी इजाजत - Permission India Alliance Maharally

महा रैली का नाम है लोकतंत्र बचाओ तानाशाही हटाओ और इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सोनिया गांधी, महाराष्ट्र से शरद पवार उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव बिहार से तेजस्वी यादव पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, लेफ्ट पार्टियों के सभी मुखिया इस रैली में पहुंचेंगे.वहीं साउथ से भी कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे और टीएमसी नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी. जम्मू कश्मीर से एनसीपी के फारूक अब्दुल्ला भी इस रैली में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : 'इंडिया' की महारैली में जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे AAP नेता - INDIA Bloc Mega Rally On 31st March

इंडिया गठबंधन की महारैली को लेकर तैयारियां पूरी

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. जिसकी तैयारी की सारी जिम्मेदारी आप पार्टी और उनके नेताओं ने ली रखी है. महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक मंत्री गोपाल राय शनिवार को रामलीला मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के कई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रामलीला मैदान पहुंचे. जिनमें पटियाला से आप के लोकसभा उम्मीदवार डॉ बलवीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, भी मौजूद रहे.

बता दें कि 31 मार्च को होने वाली महारैली के लिए रामलीला मैदान के मंच को पूरी तरह से सजाया गया है. कुर्सियां लगाई जा रही है पंखे लगाए जा रहे हैं लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. देश भर से करीब 20,000 लोगों के यहां जुड़ने की संभावना है. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करवाया है. उसके खिलाफ पूरी दिल्ली के अंदर लोगों में आक्रोश है. क्योंकि दिल्ली के लोगों ने देखा था कि किस तरीके से सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा दिल्ली के लोगों को अधिकार दिया गया था उसे भी केंद्र सरकार ने छीन लिया गया.

उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार ने अधिकार छीना अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार ने छीन लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या हो रही है, देश के अंदर एजेंसियों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है उसके खिलाफ रविवार 10:00 बजे रामलीला मैदान में पूरा इंडिया गठबंधन इकट्ठा हो रहा है. देश भर से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और सहयोगी पार्टियां शामिल हो रही है. रामलीला मैदान में कल तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा.

वही मंत्री कैलाश गहलोत को ईडी का नोटिस दिए जाने पर कहा है कि आम आदमी पार्टी को हर रोज ईडी का नोटिस आता है, लेकिन पूरा देश जाना चाहता है कि इसी शराब घोटाले के आरोप में शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया था और जिससे 60 हजार करोड़ रुपए भारतीय जनता पार्टी ने लिया उस शरद रेड्डी को और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस कब भेजा जाएगा. पूरा देश इस बात का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें : INDIA की महारैली में शामिल होंगे राहुल गांधी, शरद पवार सहित विपक्ष के सभी नेता, दिल्ली पुलिस ने दी इजाजत - Permission India Alliance Maharally

महा रैली का नाम है लोकतंत्र बचाओ तानाशाही हटाओ और इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सोनिया गांधी, महाराष्ट्र से शरद पवार उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव बिहार से तेजस्वी यादव पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, लेफ्ट पार्टियों के सभी मुखिया इस रैली में पहुंचेंगे.वहीं साउथ से भी कई बड़े नेता इसमें शामिल होंगे और टीएमसी नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी. जम्मू कश्मीर से एनसीपी के फारूक अब्दुल्ला भी इस रैली में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : 'इंडिया' की महारैली में जनसमर्थन जुटाने के लिए घर-घर जा रहे AAP नेता - INDIA Bloc Mega Rally On 31st March

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.