हरिद्वार: धर्मनगरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं, उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. इसी बीच भेल कारखाने (बीएचईएल) से लगभग एक करोड़ रुपए के सामान की चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की इस घटना ने भेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बहरहाल बीएचईएल प्रबंधन ने रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
तहरीर मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस: हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि भेल प्रशासन की ओर से रानीपुर पुलिस को एक शिकायत दी गई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बोले जल्द होगा चोरी का खुलासा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके और चोरी का पर्दाफाश हो सके. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें-