जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. बुधवार दोपहर बाद लोहा मंडी क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां और हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल को सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-फैक्ट्री में आग का तांडव, आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू - Fire Broke Out In The Factory
कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू : स्थानीय लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक ऊंची- ऊंची आग की लपटें दिखाई देने लगी. आसमान में धूएं का गुबार छा गया. दूर-दूर तक आग की लपटें फैल गईं. इसके बाद लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. ज्यादा धुएं से लोगों का सांस लेना भी दुभर हो गया. भयंकर आग को देखकर इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास से लोगों को दूर हटाया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सके. वहीं, बिजली आपूर्ति को भी बंद करवाया गया. सूचना पर करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली.