भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने और पशुपालकों को उनके घर द्वार के नजदीक ही पशु चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय बनाने की मंजूरी दे दी गयी है. पशुपालन विभाग द्वारा भिवानी जिला के गांव गोकुलपुरा, सुरपुरा कला तथा मंढान में राजकीय पशु चिकित्सालय की स्थापना की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा गांव फरटिया केहर, सोरडा कदीम, सैनीवास, सिरसी, खरकड़ी, सेरला तथा रुपाणा गांव में पशु औषधालय बनाने की मंजूरी प्रदान की गई है.
पशुपालकों को सुविधा: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि गांव गोकुलपुरा, सुरपुरा कलां तथा मंढान के लोगों की कई वर्षों से लंबित मांग को पूरा करके सरकार द्वारा गांव गोकुलपुरा, सुरपुरा कला तथा मंढान में राजकीय पशु चिकित्सालय बनाए गए हैं. जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू क्षेत्र के गांव फरटिया केहर, सोरडा कदीम, सैनीवास, सिरसी, खरकड़ी, सेरला तथा रुपाणा में राजकीय पशु औषधालय की स्थापना की गई है. सरकार द्वारा जीवीएच तथा पशु औषधालय की स्थापना होने से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और पशुपालकों को घर द्वार के नजदीक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान हो सकेंगी.
वेटरनेरी सर्जन की होगी नियुक्ति: इन राजकीय पशु अस्पताल में वेटरनेरी सर्जन, वीएलडीए सहित अन्य स्टॉ़फ की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए विभाग द्वारा बजट भी अलॉट कर दिया गया है. इस बारे में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रविंद्र सहरावत ने बताया कि क्षेत्र में तीन राजकीय पशु अस्पताल तथा सात गांव में राजकीय पशु औषधालय की स्थापना के लिए विभाग के महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है और इसके लिए बजट भी अलॉट कर दिया गया है. इन गांव में शीघ्र ही विभाग द्वारा स्टाफ भी नियुक्त किया जाएगा ताकि पशुपालकों को पशु चिकित्सा सेवा लेने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और उनके घर द्वार के नजदीक ही पशु चिकित्सा सेवाएं मिल सके.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी के चंदेनी गांव में मशरूम फार्म में लगी आग, लाखों का नुकसान