अयोध्या: योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात दी है. अब अयोध्या धाम की सड़कों पर गोल्फ कार्ट दौड़ती नजर आएंगी. 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंची हैं, जो अयोध्या के गुप्तार घाट पर खड़ी की गई हैं. सूत्रों के मुताबिक 7 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान तैयार किया जा रहे रूट मैप के तहत गोल्फ कार्ट के संचालन का उद्घाटन करेंगे.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह के मुताबिक 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच गई हैं. अभी 25 गोल्फ कार्ट आनी बाकी हैं. उन्होंने बताया कि अभी रूट मैप तय किया जा रहा है. अयोध्या आने वाले पर्यटकों को गोल्फ कार्ट से घूमने का मौका मिलेगा. यह सभी गोल्फ कार्ट रामपथ, गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या के सभी धार्मिक स्थलों पर घूमती नजर आएंगी. इसका संचालन विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा.
इन गोल्फ कार्ट पर तीन शिफ्ट में तीन अलग-अलग चालक काम करेंगे. गोल्फ कार्ट काफी आरामदायक होने के कारण सवारियों की यात्रा में सहायक साबित होंगी. बताया कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में हमारी योजना है कि श्रद्धालुओं को इन लोकेशंस से 12 सीटर और 18 सीटर ई कार्ट की सुविधा भी मिले, जो उन्हें अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों की सैर कराए.
सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में 50 गोल्ड कार्ट चलाने का विचार है, जिसमें टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. इसमें लगभग 25 आ चुकी हैं. इसके अलावा 100 और गाड़ियों का टेंडर किया गया है, जो भविष्य में अपने पीपीटी के तहत चलाई जाएंगी. इसके लिए हाईवे पर स्थित एक मल्टी लेवल पार्किंग बनी हुई है, जहां से इसका संचालन होगा.