चितौड़गढ़. मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में आयोजित स्वर्ण कलशारोहण पाटोत्सव में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह से धार्मिक आयोजन की धूम रही. मंदिर में फूलों की सजावट आकर्षण का विशेष केंद्र रही. वहीं हवन कर विश्व शांति और अच्छी बरसात के लिए आहुतियां दी गई. बाद में मंदिर के शिखर पर ध्वजा बदली गई. इस दौरान मंदिर बोर्ड पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में स्वर्ण कलशारोहण पाटोत्सव के तहत विशेष श्रृंगार किया गया. श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के सीईओ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार के अनुसार इसके लिए कोलकात्ता से विशेष फूल मंगवाए गए. जिनसे मंदिर परिसर और बाहर श्रृंगार किया गया. सुबह मंगला आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भगवान सांवलिया सेठ का भी विशेष श्रृंगार किया गया.
पढ़ें: भक्त ने भगवान सांवरिया सेठ को बनाया व्यवसाय में पार्टनर, प्रभु को भेंट किया खास रथ - Sanwariya Seth
सुबह हवन के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भैरुलाल गुर्जर, सदस्य अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, ममतेश शर्मा, भैरूलाल, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे. राजभोग आरती के समापन पर मंदिर के शिखर पर ध्वजा बदली गई. इस दरमियान ड्रोन से मन्दिर पर पुष्प वर्षा की गई. बाद में भगवान सांवलिया सेठ को 56 भोग धराए गए. इसके लिए यशोदा विहार धर्मशाला से बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला गया. पाटोत्सव को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि स्वर्ण कलशारोहण का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह प्रभातफेरी निकाली गई.