मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी और उसके चालक को पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से कैश 22 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. उक्त कैश स्कॉर्पियो में था, दोनों बेतिया की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चेक पोस्ट के पास शनिवार को वाहन जांच के दौरान मोतीपुर पुलिस ने 22 लाख रुपये के साथ दोनो को पकड़ लिया और स्कार्पियो भी जब्त किया गया है.
संतोषजनक जबाब नहीं देने पर पैसे जब्त: पुलिस फिलहाल वाहन मालिक विनोद प्रसाद एवं चालक नित्यानंद चौबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों बेतिया के रहने वाले हैं. पूछताछ में विनोद प्रसाद ने खुद को स्वर्ण व्यवसायी बताया है. चालक एवं गाड़ी मालिक ने राशि के बारे में संतोषजनक जबाब नहीं दिया. इसके बाद मोतीपुर की एसबीआइ शाखा में रुपये को जमा कर दिया गया है. वहीं दोनों को स्कार्पियो के साथ पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
पुलिस को देख भागने लगा चालक: बताया जा रहा कि मोतीपुर थाना के बरजी चेकपोस्ट के पास एएसआइ राजेश प्रसाद के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान मोतिहारी की तरफ से आ रही उजले रंग की स्कार्पियो को रोकने का संकेत दिया गया. पुलिस को देख चालक स्कार्पियो को लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी के क्रम में वाहन की बीच की सीट पर एक झोली मिली. इसमें रुपये देख गश्ती में मौजूद अधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी और स्कार्पियो को जब्त कर थाना लाया गया.
आयकर विभाग को दी गई सूचना: इसकी सूचना अंचलाधिकारी मोतीपुर एवं आयकर विभाग को भी दी गई. अंचलाधिकारी, रुचि कुमारी ने थाना में वाहन मालिक एवं चालक से पूछताछ की, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और राशि अधिक होने के कारण आयकर विभाग को सूचना दी गई. आयकर उप निदेशक (अन्वेषण) विभाग, मुजफ्फरपुर टीम के साथ थाना पहुंचे, विभाग के अधिकारियों ने भी दोनों से लंबे समय पूछताछ की उन्हें भी संतोषजनक जबाब नहीं मिला. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय थाना के साथ मोतीपुर एसबीआइ की शाखा में जब्त राशि जमा करवा दी.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ठंड के दौरान बढ़ा चोरों का आतंक, ज्वेलरी बर्तन की दुकान से की लाखों की चोरी