गोड्डा: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. इसे लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. इस समारोह में प्रस्तुति के लिए गोड्डा पथरगामा निवासी रूपेश मिश्रा भी अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसे लेकर वे काफी खुश और उत्साहित हैं.
'राम के नाम पर गाए कई भजन': गौरतलब है कि रूपेश मिश्रा ने लगातार भगवान श्री राम की शान में कई भजन और गाने गाए हैं, जो वायरल भी हुए हैं. रूपेश मिश्रा पिछले एक दशक से मुंबई में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी कई भजन और गाने गाए हैं. उनके हालिया सबसे लोकप्रिय गीतों में 'अंखिया तरस रही है राम के दर्शन पाने को' शामिल है. वहीं राम के नाम पर 'सुमिरन सब मिल के कर लो' जैसे उनके दर्जनों गाने खूब सुने जा रहे हैं. लोग इन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.
झारखंड की सुख, समृद्धि की करेंगे प्रार्थना: गायक रूपेश मिश्रा ने अयोध्या जाने से पहले कहा कि मैं भगवान श्री राम से झारखंड और गोड्डा के सभी लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करूंगा. रूपेश मिश्रा के साथ उनके साथी कलाकार संतोष पांडे भी अयोध्या जा रहे हैं, जिनका अवध की धरती से रिश्ता है. रूपेश मिश्रा ने कहा कि मुझे अयोध्या जाने का सौभाग्य मिला है, इससे मुझे काफी खुशी है.
यह भी पढ़ें: आदिम जनजाति बिरहोर भी भक्तिरस में हुए सराबोर, मनाएंगे दीपोत्सव, राम भक्तों ने बांटी मिठाइयां और दीपक
यह भी पढ़ें: साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन
यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूंटी के मंदिरों में होगी विशेष पूजा, सोमवार को निकाली जाएगी शोभायात्रा