दुमका: लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज का मतदान 1 जून को होना है. इस चरण में झारखंड की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गोड्डा में भी मतदान होना है. इसे लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में बासुकीनाथ में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही जरमुंडी विधायक और झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि झारखंड का बेटा ही झारखंड का विकास कर सकता है.
प्रदीप यादव ने कहा कि इस बार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखंड से ही प्रत्याशी को सांसद बनाने का मन बना चुकी है, बाहरी लोगों को गंगा पार भेजना है. बासुकीनाथ के साथ ही उन्होंने तालझारी, मधुवन, पथरी, अंबा, तेतरिया, सहारा, कुशमाहा, सरमारा, कथारा, भोड़ाबाद, हरिपुर, चमराबहियार आदि गांवों का दौरा किया.
भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सभी से अपनी जीत सुनिश्चित करने की अपील की. प्रदीप यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने झूठ बोलकर लोगों को सिर्फ ठगा है. इस अवसर पर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.