नई दिल्ली: देशभर में सोमवार यानि 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद ) का त्यौहार मनाया जाएगा. बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी की परंपरा रही है. इसको देखते हुए कुर्बानी में इस्तेमाल जानवरों का बाजार सज चुका है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बकरा मंडी में देश के कई इलाके से बिक्री के लिए बकरा मंगाया गया है. हालांकि अभी बाजार मंदा है, लेकिन बकरा कारोबारीयों का कहना है कि जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आएगी तो बाजार उठेगा और बकरा भी महंगा होगा.
बकरा कारोबारीयों ने बताया कि गाजीपुर मंडी में 750 से लेकर 1000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बकरा का भाव है. 15 हजार से 1 लाख रुपये तक का बकरा गाजीपुर मंडी में बिक रहा है. कारोबारी का कहना है कि बकरे का कोई कमी नहीं है, गाजीपुर मंडी में माल काफी तादात में आया है, देश के कई इलाके से गाज़ीपुर बकरा मंडी में माल पहुंचा है. सबसे ज्यादा डिमांड अजमेरी बकरा का है. अजमेरी बकरा काफी तंदुरुस्त और आम बकरे से काफी बड़ा होता है. जिसको लेकर उसका डिमांड ज्यादा है.
कारोबारी ने कहा कि अभी बाजार उठा नहीं है, खरीदार काम है. शहरों में लोगों के पास जानवरों के रखने की सुविधा नहीं होती है. वह कम से कम समय तक रखना चाहते हैं. इसलिए बकरीद से जितना नजदीक होगा, लोग खरीदारी की कोशिश करते हैं. अब बिक्री बढ़ेगी और भाव भी चढ़ेगा. गाजीपुर मंडी के अलावा सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद में भी बकरा मंडी सज चुकी है यहां भी काफी तादाद में बकरा लाया गया है. यहां मौजूद बकरा कारोबारी ने बताया कि अभी कम ग्राहक आ रहे हैं. उम्मीद है कि उनका कारोबार अच्छा रहेगा और उन्हें मुनाफा भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सज गई बकरे की मंडी, गर्मी का पड़ रहा बाजार पर असर; जानिए- बकरीद की कैसी है तैयारी