ETV Bharat / state

महासू मंदिर में विवाहित और अविवाहित बेटियों ने चढ़ाई चांदी की डोरिया, उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला - Mahasu Devta in Vikasnagar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 6:21 PM IST

Vikasnagar Mahasu Devta जौनसार के थैना गांव स्थित महासू मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है. वहीं थैना गांव स्थित महासू मंदिर में विवाहित और अविवाहित बेटियों ने चांदी की डोरिया चढ़ाई. साथ ही विवाहित और अविवाहित बेटियों ने सुख-समृद्धि की कामना की.

Worship at Mahasu Temple in Vikasnagar
विकासनगर में महासू मंदिर में पूजा (फोटो-ईटीवी भारत)

विकासनगर: जौनसार के थैना गांव स्थित महासू मंदिर में पानुवां गांव की ध्याड़ियों (गांव की विवाहित व अविवाहित बेटियां) ने चांदी का डोरिया भेंट स्वरूप चढाया. इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने देवता की उपासना कर सुख समृद्धि की कामना की.

देहरादून का जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति व धार्मिक परंपराओं के लिए विश्व विख्यात है.यहां के लोगों में महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है.जौनसार के थैना स्थिति प्राचीन महासू मंदिर स्थापित है. माना जाता है कि प्रथम सिद्वपीठ महासू मंदिर हनोल है.वहीं दूसरा जौनसार के थैना में महासू देवता विराजमान हैं.इसी कड़ी में पानुवां गांव की करीब 322 ध्याड़ियों (गांव की बेटियां) ने चांदी का डोरिया बनवाया कर बौठा महासू महाराज को भेंट किया. थैना मंदिर पहुंचते ही महासू देवता के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में देव दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

पानुवा गांव की बेटी बबीता राठौर ने कहा कि गांव की विवाहित व अविहित बेटियों ने ससुराल व मायके क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की.महासू देवता मंदिर थैना में बौठा महासू महाराज को चांदी का डोरिया भेंट स्वरूप चढाया गया. रीना राणा ने कहा कि देवता को स्वेच्छा से गांव की बेटियों द्वारा महाराज को डोरिया चढ़ाई. महाराज की कृपा दृष्टि सभी पर बनी रहे. पानुवां गांव के रूप राम राठौर ने कहा कि गांव की विवाहित व अविवाहित करीब 322 बेटियों ने बौठा महासू महाराज थैना मंदिर में चांदी का डोरिया चढ़ाई, इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.

पढ़ें-चालदा महासू में बिस्सू फूलियात पर्व की धूम, 14 गांवों से पहुंचे श्रद्धालु, सुख-समृद्धि की कामना

विकासनगर: जौनसार के थैना गांव स्थित महासू मंदिर में पानुवां गांव की ध्याड़ियों (गांव की विवाहित व अविवाहित बेटियां) ने चांदी का डोरिया भेंट स्वरूप चढाया. इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने देवता की उपासना कर सुख समृद्धि की कामना की.

देहरादून का जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति व धार्मिक परंपराओं के लिए विश्व विख्यात है.यहां के लोगों में महासू देवता के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है.जौनसार के थैना स्थिति प्राचीन महासू मंदिर स्थापित है. माना जाता है कि प्रथम सिद्वपीठ महासू मंदिर हनोल है.वहीं दूसरा जौनसार के थैना में महासू देवता विराजमान हैं.इसी कड़ी में पानुवां गांव की करीब 322 ध्याड़ियों (गांव की बेटियां) ने चांदी का डोरिया बनवाया कर बौठा महासू महाराज को भेंट किया. थैना मंदिर पहुंचते ही महासू देवता के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में देव दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.

पानुवा गांव की बेटी बबीता राठौर ने कहा कि गांव की विवाहित व अविहित बेटियों ने ससुराल व मायके क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की.महासू देवता मंदिर थैना में बौठा महासू महाराज को चांदी का डोरिया भेंट स्वरूप चढाया गया. रीना राणा ने कहा कि देवता को स्वेच्छा से गांव की बेटियों द्वारा महाराज को डोरिया चढ़ाई. महाराज की कृपा दृष्टि सभी पर बनी रहे. पानुवां गांव के रूप राम राठौर ने कहा कि गांव की विवाहित व अविवाहित करीब 322 बेटियों ने बौठा महासू महाराज थैना मंदिर में चांदी का डोरिया चढ़ाई, इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.

पढ़ें-चालदा महासू में बिस्सू फूलियात पर्व की धूम, 14 गांवों से पहुंचे श्रद्धालु, सुख-समृद्धि की कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.