कैमूरः बिहार के कैमूर में प्रेमी की हत्या मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमिका ने अपनी दो बहनों और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपी से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
कैमूर में हत्याः यह मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में कैमूर एसपी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर बहाने से मिलने के लिए बुलायी थी. इसके बाद उसने अपनी दो बहन और बहन की प्रेमी के साथ कुल 4 लोगों ने उक्त युवक की हत्या कर दी.
ब्लैकमेल करने के आरोप में हत्याः आरोपी प्रेमिका को जब लगा कि घटना बारे में लोगों को पता चल जाएगा तो उसने तीनों की मदद से शव को बगल में नहर किनारे दफन कर दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक लड़की का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिसः एसपी ने बताया कि इस मामले में 3 सगी बहनें सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रेमिका की निशानदेही पर नहर किनारे मिट्टी में दबे शव को बरामद किया गया है. फिल्हाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
"मृतक के अपहरण के बारे में सूचना मिली थी. छानबीन में साक्ष्य के आधार पर इन लोगों की गिरफ्तारी की गई. पूछताछ में सामने आया कि युवक की हत्या कर दी गई है. मारने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए दफन कर दिया गया था. पूछताछ में पता तला कि युवक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इस मामले में आरोपी लड़की और उसकी दो बहन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है." -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर
यह भी पढ़ेंः जीजा के भाई से शादी करने पर मिल रही धमकी, फेरे लेने से इंकार किया तो युवती पहुंची थाने - love affair in kaimur