पलामू: गढ़वा के नगरउंटारी में भारी बारिश के बीच छात्राओं ने करीब दो घंटे तक नेशनल हाईवे 75 को जाम रखा. छात्राएं एक स्कूल के शिक्षक के प्रतिनियुक्ति से नाराज थीं और शिक्षक को वापस बुलाने की मांग कर रहीं थीं. वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप और समझने के बाद छात्राओं ने रोड जाम को हटाया.
दरअसल नगर उंटारी के अंबालाल बालिका हाई स्कूल के शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी की प्रतिनियुक्ति गढ़वा के रमकंडा के इलाके में कर दी गई है. प्रकाश चंद्र सोनी के प्रतिनियुक्ति से नाराज छात्राएं सोमवार को रोड पर उतरी थीं. छात्राएं हाथ में तख्ती लिए हुई थी. रोड जाम की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी आदिति गुप्ता और अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह ने छात्राओं से बातचीत किया और समझा बुझा कर जाम को हटाया.
छात्राओं का कहना था कि शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत है. उनकी वापस से स्कूल में प्रतिनियुक्ति किया जाए. बीडीओ और सीओ ने कहा कि पूरे मामले में जांच होगी, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. अंबालाल बालिका स्कूल के प्रिंसिपल सविता गुप्ता ने कहा की प्रकाश चंद्र सोनी के इशारे पर कुछ छात्राएं ऐसा कर रही है.
स्कूल में मनमानी करते थे, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गई थी. जिसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति तीन महीने के लिए रमकंडा हाई स्कूल में कर दी गई है. शिक्षक प्रकाश चंद्र सोनी ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत है. फिलहाल वे रमकंडा में हैं ऐसे में वे रोड जाम नहीं करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: