ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड ने वाटरपार्क में मस्ती की; ब्वॉयफ्रेंड को होटल ले गयी, हाथ-पैर बांधे और सीने पर बैठकर रेत दिया गला - Girl Friend Deadly Attack - GIRL FRIEND DEADLY ATTACK

लखनऊ में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वाटरपार्क में जमकर मस्ती की. होटल में उसके साथ रात बितायी, फिर सुबह उसका गला रेत दिया. पुलिस ने आरोपी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

Girl Friend cut neck of boyfriend in Lucknow Murder Attempt Arrested Crime News UP
लखनऊ में प्रेमी के हाथ-पैर बांधे और सीने पर बैठकर रेत दिया गला (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 5:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ वाटर पार्क गई. बाद में होटल में रूम बुक कर रात बिताई और फिर सुबह प्रेमी के हाथ पैर बांधकर उसका गला रेत दिया. प्रेमी को लहूलुहान हालत में छोड़ कर प्रेमिका फरार हो गई. पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

करीब डेढ़ वर्ष पहले एक कोचिंग के दौरान लखनऊ के अंकित और सीमा (बदला हुआ नाम) एक दूसरे के करीब आए और प्यार करने लगे. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन मां ने बेटे अंकित को सीमा से दूर रहने की सलाह दी. इसके बाद अंकित सीमा की कॉल नहीं उठा रहा था. 13 जून को सीमा ने एक नए नम्बर से अंकित को कॉल किया और एक आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया. वह उससे मिलने पहुंच गया.

वाटरपार्क जाकर प्रेमी के साथ खूब की मस्ती: अंकित अपनी प्रेमिका सीमा से मिलने पहुंचा, तो उसने आनंदी वाटरपार्क चलने के लिए कहा. दोनों वाटर पार्क गए और 4-5 घंटे में मजे करने के बाद अंकित सीमा को घर छोड़ने के लिए निकला, तो उसने कहा उसकी घर में लड़ाई हुई है, इसलिए वो घर नहीं जा सकती. इसके बाद अंकित ने सुशांत गोल्फ सिटी में एक होटल में रूम बुक किया और फिर दोनों कमरे में पहुंच गए. अंकित को लगा कि सीमा अकेले होटल में कैसे रहेगी, इसलिए वह भी उसके साथ होटल में रुक गया.

होटल के रूम में प्यार से हाथ बांधे फिर रेत दिया गला: अस्पताल में भर्ती अंकित ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि होटल में खाना खाने के बाद दोनों देर रात तक एक दूसरे से बात कर रहे थे. इसके बाद सीमा ने उससे पूछा कि क्या हर बार की तरह वह उसके हाथ-पैर बांध सकती है.

अंकित मान गया तो सीमा ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसके सीने पर बैठ गयी और उसको तमाचे मारने लगी. पूछने लगी- शादी करोगे कि नहीं. अंकित को सीमा के इरादे ठीक नहीं लगे. उसने झटके से सीमा को नीचे गिरा दिया. इसके बाद सीमा ने अपने बैग धारदार चाकू निकाल लिया और उसकी गर्दन में कई बार वार कर दिए. इसके बाद सीमा फरार हो गई.

घमकी भी दे चुकी थी सीमा: इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अंकित की मंजू देवी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने सीमा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका सीमा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सीमा ने अपना गुनाह भी कबूल लिया. मां मंजू देवी के मुताबिक, सीमा पहले भी कई बार उनके बेटे को धमकी दे चुकी थी. अंकित का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मस्क ने कहा-AI से हैक हो सकती है EVM, अखिलेश बोले-सारे चुनाव बैलेट से कराए जाएं - Musk on EVM hacking

लखनऊ: राजधानी में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ वाटर पार्क गई. बाद में होटल में रूम बुक कर रात बिताई और फिर सुबह प्रेमी के हाथ पैर बांधकर उसका गला रेत दिया. प्रेमी को लहूलुहान हालत में छोड़ कर प्रेमिका फरार हो गई. पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

करीब डेढ़ वर्ष पहले एक कोचिंग के दौरान लखनऊ के अंकित और सीमा (बदला हुआ नाम) एक दूसरे के करीब आए और प्यार करने लगे. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन मां ने बेटे अंकित को सीमा से दूर रहने की सलाह दी. इसके बाद अंकित सीमा की कॉल नहीं उठा रहा था. 13 जून को सीमा ने एक नए नम्बर से अंकित को कॉल किया और एक आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया. वह उससे मिलने पहुंच गया.

वाटरपार्क जाकर प्रेमी के साथ खूब की मस्ती: अंकित अपनी प्रेमिका सीमा से मिलने पहुंचा, तो उसने आनंदी वाटरपार्क चलने के लिए कहा. दोनों वाटर पार्क गए और 4-5 घंटे में मजे करने के बाद अंकित सीमा को घर छोड़ने के लिए निकला, तो उसने कहा उसकी घर में लड़ाई हुई है, इसलिए वो घर नहीं जा सकती. इसके बाद अंकित ने सुशांत गोल्फ सिटी में एक होटल में रूम बुक किया और फिर दोनों कमरे में पहुंच गए. अंकित को लगा कि सीमा अकेले होटल में कैसे रहेगी, इसलिए वह भी उसके साथ होटल में रुक गया.

होटल के रूम में प्यार से हाथ बांधे फिर रेत दिया गला: अस्पताल में भर्ती अंकित ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि होटल में खाना खाने के बाद दोनों देर रात तक एक दूसरे से बात कर रहे थे. इसके बाद सीमा ने उससे पूछा कि क्या हर बार की तरह वह उसके हाथ-पैर बांध सकती है.

अंकित मान गया तो सीमा ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसके सीने पर बैठ गयी और उसको तमाचे मारने लगी. पूछने लगी- शादी करोगे कि नहीं. अंकित को सीमा के इरादे ठीक नहीं लगे. उसने झटके से सीमा को नीचे गिरा दिया. इसके बाद सीमा ने अपने बैग धारदार चाकू निकाल लिया और उसकी गर्दन में कई बार वार कर दिए. इसके बाद सीमा फरार हो गई.

घमकी भी दे चुकी थी सीमा: इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अंकित की मंजू देवी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने सीमा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका सीमा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सीमा ने अपना गुनाह भी कबूल लिया. मां मंजू देवी के मुताबिक, सीमा पहले भी कई बार उनके बेटे को धमकी दे चुकी थी. अंकित का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मस्क ने कहा-AI से हैक हो सकती है EVM, अखिलेश बोले-सारे चुनाव बैलेट से कराए जाएं - Musk on EVM hacking

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.