ETV Bharat / state

'ओए मम्मी...' रील बनाते हुए पहाड़ी से लुढ़कती चली गई लड़की, लोग बोले टाटा...बाय-बाय...खत्म - REAL RISK IN REEL

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:38 PM IST

Real risk in reel: रील बनाने के चक्कर में एक युवती की जान बाल बाल बची. रील बनाते समय युवती पहाड़ी से लुढ़क गई और कई बार पलटी खाने के बाद कई मीटर दूर नीचे जाकर रुकी.

रील में रियल एक्शन
रील में रियल एक्शन (FACEBOOK)

शिमला: आजकल सोशल मीडिया पर लोग रील देखना खूब पसंद करते हैं. कंटेंट क्रिएटर कई बार रील बनाने के चक्कर में रियल लाइफ से खिलवाड़ कर बैठते हैं. रील बनाने के चक्कर कई बार जानलेवा हादसे भी पेश आ चुके हैं. इसके बाद भी लोग रील बनाने और चंद लाइक और फॉलोअर्स के लिए जान जोखिम में डालते हैं.

हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियां और यहां के पहाड़ कंटेंट क्रिएटर्स को खूब पसंद आते हैं, लेकिन कई बार लोग पहाड़ों पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है. ये वीडियो चंबा का बताया जा रहा है. इसे अजय बन्याल नाम के फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर शेयर किया है. वीडियो में गिव मी सम शाइन गाने के साथ एक लड़की ढलाननुमा पहाड़ी पर चट्टान के ऊपर खड़ी होकर रील बना रही है. इसी दौरान नीचे की ओर भागते हुए उसका पांव खिसक जाता है और लड़की सीधे पहाड़ी से नीचे लुढ़क जाती है.

अब लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. दीक्षा शर्मा नाम की यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में पूछा क्या वो जिंदा है? जवाब में सुरेंद्र कुमार के यूजर्स ने लिखा कि उसे क्या होगा, उसे क्या चिंता है...बस रील चल जाए. कविता सिंह नाम की यूजर्स ने लिखा मिल गया अनदर चांस, लेकिन इसे रील के चक्कर में खत्म मत कर देना. वहीं, सोनाली संधू ने लिखा आजकल लोग फॉलोअर्स के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं. वहीं, सुरेश कुमार एसके ने लिखा रील के लिए रीयल एक्शन. वहीं, एक यूजर ने लिखा टाटा...बाय-बाय..खत्म.

इस तरह की ढलानदार पहाड़ियों पर रील बनाने से कुछ फॉलोअर्स और लाइक्स तो मिल सकते हैं, लेकिन जोखिम उससे कहीं ज्यादा है. हल्का सा भी बैलेंस बिगड़ने पर सीधे यमराज के दर्शन हो सकते हैं, इसलिए ऐसी लोकेशन पर रील न ही बनाए तो बेहतर रहेगा. अगर रील बनाने के लिए मन मचल ही जाए तो सावधानी बरतें.

पहले साथ जीने-मरने की खाई कसम, फिर शादी का झांसा देकर बार-बार किया दुष्कर्म, बाद में अपने वादे से मुकरा आरोपी

ये भी पढ़ें: पहले युवक ने धोखे से युवती की भरी मांग, फिर सालों तक करता रहा यौन शोषण, बाद में शादी से किया इनकार

शिमला: आजकल सोशल मीडिया पर लोग रील देखना खूब पसंद करते हैं. कंटेंट क्रिएटर कई बार रील बनाने के चक्कर में रियल लाइफ से खिलवाड़ कर बैठते हैं. रील बनाने के चक्कर कई बार जानलेवा हादसे भी पेश आ चुके हैं. इसके बाद भी लोग रील बनाने और चंद लाइक और फॉलोअर्स के लिए जान जोखिम में डालते हैं.

हिमाचल प्रदेश की हरी-भरी वादियां और यहां के पहाड़ कंटेंट क्रिएटर्स को खूब पसंद आते हैं, लेकिन कई बार लोग पहाड़ों पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है. ये वीडियो चंबा का बताया जा रहा है. इसे अजय बन्याल नाम के फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर शेयर किया है. वीडियो में गिव मी सम शाइन गाने के साथ एक लड़की ढलाननुमा पहाड़ी पर चट्टान के ऊपर खड़ी होकर रील बना रही है. इसी दौरान नीचे की ओर भागते हुए उसका पांव खिसक जाता है और लड़की सीधे पहाड़ी से नीचे लुढ़क जाती है.

अब लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. दीक्षा शर्मा नाम की यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में पूछा क्या वो जिंदा है? जवाब में सुरेंद्र कुमार के यूजर्स ने लिखा कि उसे क्या होगा, उसे क्या चिंता है...बस रील चल जाए. कविता सिंह नाम की यूजर्स ने लिखा मिल गया अनदर चांस, लेकिन इसे रील के चक्कर में खत्म मत कर देना. वहीं, सोनाली संधू ने लिखा आजकल लोग फॉलोअर्स के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं. वहीं, सुरेश कुमार एसके ने लिखा रील के लिए रीयल एक्शन. वहीं, एक यूजर ने लिखा टाटा...बाय-बाय..खत्म.

इस तरह की ढलानदार पहाड़ियों पर रील बनाने से कुछ फॉलोअर्स और लाइक्स तो मिल सकते हैं, लेकिन जोखिम उससे कहीं ज्यादा है. हल्का सा भी बैलेंस बिगड़ने पर सीधे यमराज के दर्शन हो सकते हैं, इसलिए ऐसी लोकेशन पर रील न ही बनाए तो बेहतर रहेगा. अगर रील बनाने के लिए मन मचल ही जाए तो सावधानी बरतें.

पहले साथ जीने-मरने की खाई कसम, फिर शादी का झांसा देकर बार-बार किया दुष्कर्म, बाद में अपने वादे से मुकरा आरोपी

ये भी पढ़ें: पहले युवक ने धोखे से युवती की भरी मांग, फिर सालों तक करता रहा यौन शोषण, बाद में शादी से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.