बेरूत: लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर में विस्फोट के एक दिन बाद बुधवार को हैंड-हेल्ड वायरलेस रेडियो डिवाइस और वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट की खबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए हमलों में वॉकी-टॉकी फटने से नौ लोगों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हुए हैं. पूर्वी लेबनान में कई जगहों पर लैंडलाइन टेलीफोन के भी फटने की सूचना है. लेकिन ताजा हमलों से बेरूत के दक्षिणी उपनगर और हिजबुल्लाह के गढ़ दहिया में अफरा-तफरी का माहौल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेजर की तरह वायरलेस रेडियो और वॉकी-टॉकी भी करीब पांच महीने पहले ही खरीदे गए थे. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन वॉकी-टॉकी डिवाइस में विस्फोट हुआ, उसकी कंपनी और निर्माता कौन है.
हंगरी में बनाए गए थे पेजर
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लेबनान में जिन पेजर्स में विस्फोट हुए, उसे ताइवान की एक कंपनी ने बनाया था. हालांकि, कंपनी ने इसका खंडन किया है. ताइवानी कंपनी ने कहा कि मंगलवार को लेबनान में जिन पेजर में विस्फोट हुए, वे हंगरी में बनाए गए थे.
ताइवानी पेजर निर्माता कंपनी गोल्ड अपोलो ने एक बयान में कहा कि हमले में इस्तेमाल किए गए AR-924 मॉडल का निर्माण और बिक्री BAC कंसल्टिंग नामक एक हंगरी की कंपनी द्वारा की गई थी, जिसके पास पेजर पर अपने ब्रांड का उपयोग करने का लाइसेंस था.
बयान में कहा गया है कि सहयोग समझौते के अनुसार हम BAC को निर्दिष्ट क्षेत्रों में उत्पाद बिक्री के लिए हमारे ब्रांड ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए अधिकृत करते हैं, लेकिन उत्पादों का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह से BAC की जिम्मेदारी है. हमारी कंपनी केवल ब्रांड ट्रेडमार्क अधिकार प्रदान करती है और इस उत्पाद के डिजाइन या निर्माण में शामिल नहीं है.
मोसाद की योजना क्या है
हिज्बुल्लाह के खिलाफ इन हमलों के पीछे मोसाद के होने का संदेह जताया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन हमलों के पीछे इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद की योजना क्या है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इजराइल अपने दुश्मन हिजबुल्लाह के लगभग पूरे संचार नेटवर्क को नष्ट करने में कामयाब रहा, तो उस पर हमले करने का ज्यादा आसान और प्रभावी होगा.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कम्युनिकेशन डिवाइस पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के बाद इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ा सैन्य हमला कर सकती है. हालांकि अभी इसके कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं.
वहीं, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने का आरोप लगाते हुए बदला लेने की धमकी दी है. लेकिन इससे पहले हिजबुल्लाह को समूह के बीच संवाद करने के नए तरीके तलाशने होंगे. लेकिन इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि इजराइल बहुत जल्दी कोई बड़ा हमला कर सकता है.
यह भी पढ़ें- पेजर विस्फोट के बाद वॉकी-टॉकी में धमाकों से दहल गया लेबनान, 9 लोगों की मौत, करीब 300 घायल