लखनऊ : आज के युवा डिजिटल युग की चकाचौंध में फंस चुका है. अक्सर रील बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने के वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसके बावजूद इन घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. ताजा मामला लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र का है. यहां रील बनाने के चक्कर में 18 वर्षीय युवती इंदिरा नहर में गिर गई. देखते ही देखते वह तेज बहाव के साथ बह गई.
विकासनगर की रहने वाली 18 साल की मनीषा ब्यूटी पार्लर में काम करती है. उसके पिता शकील उर्फ सुरेश सब्जी का ठेला लगाते हैं. मां मीना हाउस वाइफ हैं. मनीषा रविवार को घर से अपनी बहन निशा, चचेरी बहन नगमा, ममेरे भाई ओमकार, दोस्त नगमा आदि के साथ घूमने निकली थी. इस दौरान वह इंदिरा नहर के किनारे वह रील बनाने लगी. संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गई. बहाव तेज होने के कारण वह बाहर नहीं आ सकी और डूब गई.
मनीषा के घरवालों ने बताया कि सभी लोग शाम करीब 4.30 बजे घर से देवा शरीफ जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनका प्लान बदल गया और सभी इंदिरा नहर पर चले गए. नहर के पास जाकर मनीषा रील बनाने लगी. वह डांस कर रही थी जबकि वहां मौजूद परिवार के लोग उसका वीडियो बना रहे थे. इस दौरान अचानक उसकी चप्पल पैर से निकल गई. इससे वह अपना संतुलन खो बैठी और नहर में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
बीबीडी थाना के इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि घटना करीब 6.30 बजे की है. सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची थी और मनीषा को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज था और अंधेरा भी हो रहा था, इसलिए उसे ढूंढा नहीं जा सका. सोमवार को फिर से गोताखोरों की मदद से लड़की को ढूंढा जाएगा. लड़की का गिरते समय का वीडियो भी है, जिससे पता चलता है कि यह हादसा ही है.
यह भी पढ़ें : छह दिनों से लापता युवक का शव इंदिरा नहर में मिला, पुलिस जांच में जुटी