भरतपुर. यूपी के आगरा से पैदल कैलादेवी दर्शन के लिए जा रही एक बच्ची को गुरुवार रात को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को बयाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
मृतका के मामा राहुल ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के आगरा के तासगंज से परिजनों के साथ करौली स्थित कैलादेवी के दर्शन के लिए पदयात्रा पर जा रहे थे. इस दौरान तीन गाड़ियों में अन्य परिजन सवार थे. बच्ची खुशी (15) अपने भाई व अन्य परिजनों के साथ पैदल चल रही थी. इसी बीच गुरुवार रात करीब 10.30 बजे बयाना के सिकंदरा गांव के पास अचानक एक ट्रैक्टर ने बच्ची को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. घायल बच्ची को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.