ETV Bharat / state

नालंदा में जमीन विवाद में खूनी खेल, एक किशोरी की गला दबाकर हत्या - Land Dispute In Nalanda - LAND DISPUTE IN NALANDA

Death In Land Dispute In Nalanda: नालंदा में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई. उधर एक महिला की हालत नाजुक बनी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Land Dispute In Nalanda
नालंदा में जमीन विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 12:40 PM IST

नालंदा: बिहार सरकार ने जमीन विवाद को खत्म करने के लिए लैंड सर्वे का कार्य शुरू करने जा रही है. बावजूद इसके जमीन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जमीन को लेकर हत्याओं का सिलसिला जारी है. ताजा मामला नालंदा के करायपरशुरय थाना क्षेत्र सुरजन चक गांव की है. जहां कई सालों से गोतिया के बीच चले आ रहे जमीन विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया.

किशोरी की गला घोंटकर हत्या: जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की किशोरी की गला में पहने माला से गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सोतर प्रसाद की 14 वर्षयीय पुत्री डॉली कुमारी के तौर पर की गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीने से गोतिया के साथ विवाद चल रहा था, बीती रात दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज किया, जिसका विरोध करने पर मारपीट की और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी.

"जमीन को लेकर गोतिया से विवाद चल रहा था. बीती रात भी वो लोग घर पर आकर अपशब्द कहने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उन्होंने मेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी."-शंकर कुमार, मृतका का भाई

गांव में कैंप कर रही पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव ने बताया कि एक पक्ष की 45 वर्षीय महिला अर्चना देवी गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं एक किशोरी की मौत हो गई है. स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

जमीन विवाद में एक किशोरी की मौत हो गई है. वहीं एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पिलहाल लिखित शिकायत मिलने के बाद ही विवाद का कारण स्पष्ट हो पाएगा. जांच चल रही है."- महेंद्र दास, चौकीदार करायपरसुराय थाना, नालंदा

पढ़ें-फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder in Nalanda land dispute

नालंदा: बिहार सरकार ने जमीन विवाद को खत्म करने के लिए लैंड सर्वे का कार्य शुरू करने जा रही है. बावजूद इसके जमीन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार जमीन को लेकर हत्याओं का सिलसिला जारी है. ताजा मामला नालंदा के करायपरशुरय थाना क्षेत्र सुरजन चक गांव की है. जहां कई सालों से गोतिया के बीच चले आ रहे जमीन विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया.

किशोरी की गला घोंटकर हत्या: जमीन विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की किशोरी की गला में पहने माला से गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सोतर प्रसाद की 14 वर्षयीय पुत्री डॉली कुमारी के तौर पर की गई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीने से गोतिया के साथ विवाद चल रहा था, बीती रात दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज किया, जिसका विरोध करने पर मारपीट की और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी.

"जमीन को लेकर गोतिया से विवाद चल रहा था. बीती रात भी वो लोग घर पर आकर अपशब्द कहने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उन्होंने मेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी."-शंकर कुमार, मृतका का भाई

गांव में कैंप कर रही पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद करायपरसुराय के प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव ने बताया कि एक पक्ष की 45 वर्षीय महिला अर्चना देवी गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं एक किशोरी की मौत हो गई है. स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

जमीन विवाद में एक किशोरी की मौत हो गई है. वहीं एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पिलहाल लिखित शिकायत मिलने के बाद ही विवाद का कारण स्पष्ट हो पाएगा. जांच चल रही है."- महेंद्र दास, चौकीदार करायपरसुराय थाना, नालंदा

पढ़ें-फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder in Nalanda land dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.