मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. 9 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव गेंहू के खेत में फेंक दिया गया. सोमवार को पुलिस ने खेत से शव को बरामद किया गया है. घटना कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना क्षेत्र की है.
रविवार शाम से थी लापताः पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृत बच्ची की पहचान आसमां (9वर्ष, बदला नाम) के रूप में की गई है. घटना के बाद पिता का रो रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया की रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे से वह गायब हो गई थी. उसकी खोजबीन में लगे थे. देर रात तक बच्ची की तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
गेंहू के खेत में मिला शवः पिता ने बताया कि बच्ची की तलाश रिश्तेदारों के यहां भी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वे लोग सोमवार को पानापुर थाना में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. परिजन बच्ची को ढूंढने के लिए माइकिंग करा रही थी. इसी दौरान पता चला कि गेहूं के खेत में एक बच्ची का शव मिला है. मौके पर पहुंचा तो देखा की उसी की डेड बॉडी है. शरीर पर चोट के निशान थे. एक दांत भी टूटा था. उन्होंने कहा की किसी ने बच्ची की बुलाकर हत्या की है.
एफएसएल की टीम जांच में जुटीः घटना को लेकर थानेदार रविकांत कुमार ने बताया की जांच की गई है. बच्ची के शव पर चोट के निशान देखे गए हैं. एक दांत भी टूटा था. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गयी थी. कई नमूने एकत्र कर एफएसएल की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है.
"पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा. फिलहाल परिजन के बयान दर्ज कराने की कवायद की जा रही है." -रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष, पानापुर करियात