रांची: पुलिस ने संदीप महतो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. अनगड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमिका आरती कुमारी ने ही अपने पूर्व प्रेमी संदीप की हत्या की योजना बनाई थी.
पिठोरिया के संदीप महतो (पिता कृष्णा महतो) का रूदीया की युवती आरती कुमारी से पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक वर्ष पूर्व आरती के माता-पिता ने संदीप महतो पर उनकी पुत्री का यौन शोषण करने का आरोप लगते हुए उसके खिलाफ बारियातु थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में संदीप डेढ़ साल जेल में रहा था. इसी दौरान आरती की नजदीकियां नए प्रेमी संगम लोहरा से बढ़ गई. इधर जेल में रहने के बाद संदीप और आरती के बीच दूरी बढ़ गई.
नगड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि जेल से निकलने के बाद संदीप महतो आरती से उसके उपर खर्च किए गए पैसे की बार बार मांग करता था, जिससे आरती परेशान हो गई. उसने अपने नए प्रेमी संगम लोहरा के साथ मिलकर संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसी प्लान के तहत 14 जनवरी को आरती ने पूर्व प्रेमी संदीप को पैसे देने के बहाने बहला फुसला कर मेला में बुलाया.
थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के मेला पहुंचने के बाद आरती उसे लेकर मेला स्थल के किनारे एकांत जगह पर ले गई. वहां पहले से मौजूद प्रेमी संगम लोहरा, भुइंया टोली समलोंग का पवन कुमार राम और मौलाना आजाद कॉलोनी नामकुम का साहिल शाह पहले से मौजूद था. तीनों ने मिलकर संदीप को पटक दिया तीनों ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी किसी को न हो यह सोचकर प्रेमिका आरती संदीप के पॉकेट से उसका फोन निकालकर अपने साथ ले गई.
पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी कर हत्या में शामिल चारों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी दल में सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, थाना प्रभारी हीरालाल साह, एसआई उत्तम कुमार पासवान और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
दुमका शिक्षक हत्याकांडः आरोपी क्लर्क को पुलिस ने भेजा जेल, रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ