पटनाः बिहार के बेगूसराय सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में जो इंडी महागठबंधन है वह डपोरशंखों की जमात है. इनसे कुछ भी होने वाला नहीं है.
'पीएम मोदी गरीबों का मसीहा': उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा अगर कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 70 साल बाद देश में गरीबों के लिए काम हुआ है. जो काम कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई थी उस काम को नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि 70 साल में गरीबों के लिए कोई भी काम नहीं हुआ. ना राहुल गांधी कर पाए और ना ही लालू यादव किए.
'70 साल में कुछ नहीं हुआ': गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पर और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पिता ने गरीबों के हित को लेकर कोई काम नहीं कर पाए तो फिर ये लोग क्या बोलेंगे? निश्चित तौर पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी गरीबों के हित को लेकर कोई काम नहीं किए हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि जिसका बाप कुछ नहीं कर पाया उसका बेटा क्या करेगा.
"इंडी महागठबंधन डपोरशंखों की जमात है. इनसे होना जाना कुछ नहीं है. गरीबों का अगर कोई मसीहा है तो वे नरेंद्र मोदी हैं. 70 साल के बाद अगर कोई कुछ किया तो नरेंद्र मोदी ने किया. ना राहुल किया और ना लालू यादव ने किया. जिसका बाप नहीं किया उसका बेटा क्या करेगा?" -गिरिराज सिंह, एनडीए प्रत्याशी, बेगूसराय सीट
डपोरशंखी से कोई फायदा नहींः गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में गरीबों के लिए नरेंद्र मोदी ने काम किया है. राशन, आयुष्मान कार्ड, बच्चों को शिक्षा देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. यह देश की जनता की जानती है कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश को कहां धकेल दिया था. अब मोदी जी के नेतृत्व में देश कहां है ये भी जनता जानती है. यही कारण है की जनता पूरी तरह से मोदी जी के साथ है. ये डपोरशंखी लोग कुछ भी कर लें कोई फायदा नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः 'जब NDA 400 पार करेगा तो विपक्ष की आंखें खुली रह जाएंगी', गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला - Lok Sabha Election 2024