पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें झुनझुना थमाया है, वह कुछ से कुछ गलत बयानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को 8 मंत्री मिला है और निश्चित तौर पर इस बार बिहार का भला होने वाला है.
"बुनकर हो या मजदूर हो या अन्य कार्य में लगे हुए लोग हो निश्चित तौर पर उनके रोजगार की व्यवस्था हम लोग करने जा रहे हैं. जो लोग कुछ से कुछ बोलते हैं उन्हें जनता ने कहां ले जाकर छोड़ दिया है यह उन्हें याद नहीं है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गलत बयानी कर रहे हैंः गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. गठबंधन को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. लेकिन उनके गठबंधन के क्या हालात हैं, उनका क्या हाल बिहार की जनता ने किया है यह उन्हें याद नहीं है. इसीलिए गलत बयानी कर लोगों को भ्रम में डालने का कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता सब कुछ जानती है और जनता ने जो परिणाम दिया है उसके लिए बिहार की जनता को हम आभार भी प्रकट करते हैं.
जनता ने सीखा दिया हैः गिरिराज सिंह ने कहा कि मुद्दे पर बात करने वाले लोग आज भाग रहे हैं. जनता ने उन्हें सीखा दिया कि किसने जनता को भला किया है और किसने सबका साथ और सब का विकास का काम किया है. वावजूद इसके उन्हें अभी तक सबक नहीं मिला है. हम लोगों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, निश्चित तौर पर जो विभाग मिला है उसको लेकर हम काम करेंगे और जनता की जो उम्मीद है उस पर खड़ा उतरेंगे.
क्या कहा था तेजस्वी ने: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा था-" यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौन-सा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुनझुना थमा दिया गया."
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'मंगलराज' बनाम 'जंगलराज': कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव और बीजेपी में तकरार - Conflict between Tejashwi and BJP
इसे भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट में बिहार से 8 मंत्री बने, शपथ लेने के बाद सुनिये क्या बोले चिराग-मांझी और गिरिराज? - Modi Cabinet