गिरिडीहः पिकअप वैन में ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक लादे गए दो दर्जन गोवंश को गिरिडीह पुलिस ने मुक्त कराया है. वहीं पशु तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस ने की है. मवेशियों को दिल्ली - कोलकाता नेशनल हाइवे पर औरा के पास से मुक्त कराया गया है.
बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि बिहार में पिकअप मालवाहकों पर गोवंश को लादा गया है. एक एक मालवाहक पर जैसे तैसे सात आठ मवेशियों को लादकर सभी को धनबाद के गोविंदपुर ले जाना है. यहां से इन मवेशियों को दूसरे तस्कर को सौंप देना है जो इन मवेशियों को दूसरे राज्य के कत्लखाने में ले जायेंगे.
इस सूचना पर एसपी ने सरिया - बगोदर एसडीपीओ को हाइवे पर नजर रखने को कहा. एसपी के निर्देश पर बगोदर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर सतर्कता बढ़ा दी. रात में आंधी और बारिश के बीच मवेशी लदे वाहन को लेकर तस्कर गिरिडीह इलाके में प्रवेश किए. जैसे ही तस्कर वाहन लेकर औरा के पास पहुंचे तो पुलिस ने वाहन को घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से तस्कर वाहन लेकर भाग नहीं सके और सभी दबोचे गए.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मवेशियों को गौशाला भेज दिया गया है. जबकि तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इनके सहयोगियों के नाम की जानकारी ली जा रही है सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः
पाकुड़ पुलिस ने मवेशी लदा वाहन पकड़ा, एक पशु तस्कर गिरफ्तार
कन्टेनर के पीछे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन, अंदर क्रूरतापूर्वक लादे गए थे गोवंश
गिरिडीह के बगोदर में मवेशियों से लदी 13 वैन जब्त, 60 से ज्यादा पशु कराए गए मुक्त