गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए झारखंड रवाना होने से पहले गोरखपुर में जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तय समय पर सामाधान करने के निर्देश भी दिए. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आए हुए लोगों को आर्थिक सहायता को भरोसा भी दिया.
जनता दर्शन में सीएम योगी ने कहा कि, आप लोग बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं. इलाज में जो भी राशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी. सीएम योगी ने इस दौरान अफसरों को निर्देश दिया कि, जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें इलाज में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
लोक-कल्याण के लिए समर्पित मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 11, 2024
महाराज जी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के हर नागरिक की सेवा एवं उनकी… pic.twitter.com/vTYMDn3rIs
जनता दर्शन के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका तुरंत और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. पारिवारिक मामलों के निस्तारण में दोनों पक्षों को एकसाथ बैठाकर संवाद करने को प्राथमिकता दी जाए.
यह भी पढ़ें: 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी'; PDA का नया नाम सीएम योगी ने बताया