जयपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा और राजस्थान के बीच हुए यमुना जल समझौते को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें हरियाणा और राजस्थान के बीच हुए यमुना जल समझौते को रद्द करने की बात कही गई थी. उन्होंने भाजपा मुख्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में अपने संबोधन में यह बात कही है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर थे. जहां से लौटने पर रविवार को भाजपा मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया. हवाई अड्डे पर मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनकी अगवानी की. इसके बाद हवाई अड्डे के बाहर, स्टैच्यू सर्किल और चौमूं हाउस सर्किल पर स्वागत किया गया. मुख्य कार्यक्रम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर हुआ. जहां भाजपा नेताओं ने सीएम का स्वागत किया.
संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, भाजपा में सभी कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. जिसे जो जिम्मेदारी मिलती है, वो उसे पूरा करता है. हम संकल्प पत्र के एक एक संकल्प को पूरा करेंगे. बजट में 200 विधानसभा क्षेत्रों में से एक को भी अछूता नहीं छोड़ा. हर विधानसभा को बजट दिया. हमने 15 दिसंबर को सरकार बनाई. सबसे बड़ी जरूरत पानी की थी, जिसे पूरा करने के लिए ईआरसीपी का एमओयू किया, जिसका अगले कुछ दिनों में उद्घाटन होगा.
भैरोंसिंह शेखावत को किया याद : उन्होंने कहा कि शेखावाटी में पानी की दिक्कत थी. यह क्षेत्र 40-50 साल से यमुना के पानी की मांग कर रहा था. मुख्यमंत्री रहते भैरोंसिंह शेखावत ने शेखावाटी के लिए यमुना के पानी की चिंता की थी. कांग्रेस ने कभी कोई पत्र तक नहीं लिखा. कांग्रेस ने तो हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र राजस्थान-हरियाणा के बीच हुए यमुना जल समझौते को रद्द करने की बात कही थी. मैंने कहा था- आपका (कांग्रेस का) यह सपना है, लेकिन सत्ता में आओगे नहीं तो रद्द कैसे करोगे. इससे उनके मन का भाव पता चल गया. इनके मन में तड़प है कि शेखावाटी के लोगों को यमुना का पानी कैसे मिल जाए. वे बोले- हरियाणा के मुख्यमंत्री से जब बात हुई तो सबसे पहले यमुना जल समझौते की बात की थी.
2027 तक किसानों को दिन में पूरी बिजली : भजनलाल शर्मा बोले, हमने बिजली के क्षेत्र में काम कर लगातार एमओयू किए हैं. हमारा लक्ष्य 2027 तक किसानों को दिन में पूरी बिजली मुहैया करवाने का है. कांग्रेस ने पांच साल में बिजली उत्पादन पर ध्यान नहीं दिया. हमने युवाओं से रोजगार का वादा किया था. चार लाख सरकार नौकरी का वादा किया. हम हवा में बात नहीं करते. कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करते हैं. हमने और हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जो कहा, हम उसे पूरा करेंगे. हमने 90 हजार भर्तियां निकालने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया है. कांग्रेस वाले गिनते जाएं. पहले की सरकारें अपने कार्यकाल के तीसरे-चौथे साल में निवेश के लिए कार्यक्रम करती थी. हमने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान किया है, ताकि अगले चार साल में समझौते धरातल पर उतर सकें.
आत्मीयतापूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन के लिए धन्यवाद, जयपुर!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 20, 2024
'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के निमित्त जर्मनी एवं यूनाइटेड किंगडम के सफलतम प्रवास के पश्चात मातृभूमि राजस्थान आगमन पर जयपुर हवाई अड्डे पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं व… pic.twitter.com/S4p1LYhqZt
अफसरों को विदेशों से निवेश लाने का जिम्मा : सीएम ने कहा कि हमने 25 देशों में आईएएस अधिकारियों को लगाया है कि कहां से क्या निवेश आ सकता है. हर प्रदेश में निवेश के मद्देनजर आईएएस लगाया है. वहां की योजनाओं की तर्ज पर राजस्थान की जनता को कैसे लाभ मिल सकता है. इस पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने जापान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर जापान में नीमराणा डे मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में जापानी कंपनियां काम कर रही हैं. जापानी कंपनियों ने राजस्थान में और काम करने की इच्छा जताईं हैं. जापान में पांच साल में राजस्थान के 15 हजार युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया है. अब जर्मनी ने राजस्थान में भाषाई विश्वविद्यालय शुरू करने का भरोसा दिलाया है.
राजस्थान में जो है, वो दुनिया में कहीं नहीं : उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो है, वो दुनिया में कहीं नहीं. यहां हर खनिज निकल रहा है. तेल-गैस निकल रही है. सूरज भगवान की कृपा है और हमारे पास जमीन भी काफी है. पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा संभावना है. पानी और रेगिस्तान भी हमारे पास हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान पहली पसंद है. वन्य जीव अभ्यारण्य हैं. कई ऐतिहासिक धरोहर हैं. धार्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. अब मध्यप्रदेश और राजस्थान मिलकर कृष्ण गमन पथ पर काम कर रहे हैं.
9 से 11 दिसंबर तक बड़े निवेश आएंगे : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट में बहुत बड़े निवेश आने वाले हैं. लंदन दौरे के दौरान स्पोर्ट्स हब के लिए एमओयू किया है. स्पोर्ट्स कॉलेज भी खोला जाएगा. हम बड़े निवेश के साथ छोटे निवेश पर भी फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पार्टी ने सबसे बात करके उपचुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. इन्होंने जनता के बीच रहकर काम किया है. इन क्षेत्रों में विकास होगा. जहां दूसरी पार्टी के विधायक हैं. हम वहां भी विकास कार्य करवा रहे हैं. उन्होंने धौलपुर में सड़क हादसे पर दुख जताया और कहा कि सरकार ट्रांसपोर्ट की दिशा में भी काम करेगी.
सीएम को पता है, कहां-क्या जरूरत - राठौड़ : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साधारण कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बने हैं. वो जानते हैं कि कैसे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं. कहां के लोगों की क्या जरूरतें हैं. इसी को लेकर प्रयास किए हैं. सीएम बनते ही लोगों की जरूरत को लेकर फैसले लिए. ईआरसीपी, यमुना जल, उद्योगों का विकास और रोजगार देने का काम किया.
पहले की सरकारें एमओयू को लागू नहीं करवा पाईं : मदन राठौड़ बोले- सीएम भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र से लेकर जापान-कोरिया, जर्मनी-इंग्लैंड गए और निवेश के लिए एमओयू किए. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें एमओयू को धरातल पर नहीं लेकर आ पाईं, क्योंकि, कोई सरकार बचाने में लगा था तो कोई टांग खींचने में लगा था. अब निवेशकों को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है. उद्यमियों को भी दिल्ली और जयपुर की भाजपा सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति पर भरोसा हुआ है. निवेश से प्रदेश में संपन्नता बढ़ेगी और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.