ETV Bharat / state

'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' के चयनितों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति, अशोक गहलोत ने कही यह बात - Gehlot demanded from Bhajanlal

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना को लेकर अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इसमें गहलोत ने भजनलाल सरकार से योजना के विद्यार्थियों को फायदा दिलवाने की मांग की है.

अशोक गहलोत ने भजनलाल से की मांग
अशोक गहलोत ने भजनलाल से की मांग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 9:58 PM IST

जयपुर. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की बाकि योजनाओं की तरह राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसे लेकर अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार से इस योजना का विद्यार्थियों को फायदा दिलवाने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट किया, 'हमारी सरकार द्वारा 500 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना भी नई सरकार में अटक गई है. इससे विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 346 विद्यार्थियों को योजना में चयन के बावजूद स्कॉलर्शिप नहीं मिल पा रही है.'

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के बैंक खाते सीज: गहलोत ने साधा निशाना, कहा- भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा और फासीवादी सोच उजागर

पहले भी लिख चुके हैं सीएम को पत्र : अशोक गहलोत ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'पूर्व में मेरे से मिलने आए विद्यार्थियों ने मुझे ये जानकारी दी तो मैंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संदर्भ में पत्र लिखा था. अब पुन: विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने मिलकर बताया है कि एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें स्कॉलर्शिप नहीं मिली है.' इस पत्र की फोटो भी गहलोत ने पोस्ट की है.

सीएम भजनलाल से की यह मांग : पोस्ट में अशोक गहलोत ने लिखा है, 'मैं मुख्यमंत्री भजनलाल से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि अविलंब राजीव गांधी स्कॉलर्शिप विद्यार्थियों को दी जाए, क्योंकि जो विद्यार्थी पहले ही पहुंच चुके हैं. उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तय समय के बाद भी स्कॉलर्शिप नहीं आने से इन बच्चों की शिक्षा व कैरियर दोनों पर असर पड़ेगा.'

जयपुर. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की बाकि योजनाओं की तरह राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसे लेकर अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार से इस योजना का विद्यार्थियों को फायदा दिलवाने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट किया, 'हमारी सरकार द्वारा 500 बच्चों को विदेश में निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई राजीव गांधी स्कॉलर्शिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना भी नई सरकार में अटक गई है. इससे विदेश में पढ़ाई कर रहे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 346 विद्यार्थियों को योजना में चयन के बावजूद स्कॉलर्शिप नहीं मिल पा रही है.'

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के बैंक खाते सीज: गहलोत ने साधा निशाना, कहा- भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा और फासीवादी सोच उजागर

पहले भी लिख चुके हैं सीएम को पत्र : अशोक गहलोत ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'पूर्व में मेरे से मिलने आए विद्यार्थियों ने मुझे ये जानकारी दी तो मैंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संदर्भ में पत्र लिखा था. अब पुन: विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने मिलकर बताया है कि एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें स्कॉलर्शिप नहीं मिली है.' इस पत्र की फोटो भी गहलोत ने पोस्ट की है.

सीएम भजनलाल से की यह मांग : पोस्ट में अशोक गहलोत ने लिखा है, 'मैं मुख्यमंत्री भजनलाल से पुन: आग्रह करना चाहूंगा कि अविलंब राजीव गांधी स्कॉलर्शिप विद्यार्थियों को दी जाए, क्योंकि जो विद्यार्थी पहले ही पहुंच चुके हैं. उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तय समय के बाद भी स्कॉलर्शिप नहीं आने से इन बच्चों की शिक्षा व कैरियर दोनों पर असर पड़ेगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.