रोहतास: बिहार के रोहतास में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर डेहरी इलाके के मोहन बीघा के समीप ब्रेकडाउन कंटेनर में तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में गया निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई. वहीं घायल क्लीनर को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
तेज रफ्तार हाईवा ने कंटेनर में मारी टक्कर: घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां घायलों को क्षतिग्रस्त हाईवा से निकालने का कार्य शुरू किया गया. वहीं ब्रेकडाउन कंटेनर के चालक इलाहाबाद निवासी सुभाष यादव ने बताया कि गाड़ी ब्रेकडाउन हुई थी. मगर एनएचएआई प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग नहीं लगाने के कारण घटना घटित हुई है.
कंटेनर ड्राइवर की मौत: वहीं घायल की सूचना मिलने ही एनएचएआई की पेट्रोलिंग कर्मी और थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक प्रभु दास को निकाल इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण चालक को रेफर कर दिया गया, उस दौरान चालक की मौत हो गई.
घटना के बाद यातायात जाम: घटना के बाद ट्रक दुर्घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गया. वहीं घटना के कारण लगभग 6 घंटे तक छोटे गाड़ी, मालवाहक, एम्बुलेंस और बस की लंबी कतार लग गई. इस दौरान एनएचएआई के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के चारों ओर बैरिकेटिंग कर यातायात को सामान्य करने के लिए प्रयास किया.
थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि "ट्रक खलासी बेला निवासी राहुल कुमार को पैर में चोट आई है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जबकि चालक प्रभु दास की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर हस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."
पढ़ें- Patna News: हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल