ETV Bharat / state

गया में महिला संचालिका की बहादुरीः लुटने से बचा सीएसपी, पिस्टल देखकर भी नहीं डरी, दो अपराधी गिरफ्तार - Gaya criminals arrested

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 10:49 PM IST

female operator bravery गया में सीएसपी की महिला संचालिका की बहादुरी से लूट की घटना टल गई. इतना ही नहीं दोनों अपराधी पकड़ लिये गए. उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. महिला संचालिक की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गया में दो अपराधी गिरफ्तार
गया में दो अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित अकौना में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में महिला संचालिका की बहादुरी के कारण लूट की घटना होने से बच गयी. ग्राहक बनकर दो अपराधी सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे थे. महिला संचालिका को शक हुआ. उसने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद दोनों अपराधी भागने लगे. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है मामलाः महिला संचालक का नाम रेखा कुमारी है. उसने बताया कि दो व्यक्ति पैसे निकालने के लिए आये थे. इनमें एक व्यक्ति ने चेहरा ढक रखा था. उनके मुंह ढकने को लेकर महिला संचालिका को शक हुआ. वह चेहरा पर से कपड़ा हटाने को बोली. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल तान दिया. महिला डरी नहीं. शोर मचाने लगी. जिसके बाद दोनों सीएसपी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं टूटा तो भागने लगे.

"दो लोग पैसे निकालने आए थे. एक का चेहरा ढंका था. चेहरे पर कपड़ा हटाने को बोली तो पिस्तौल निकालकर तान दिया. इसके बाद सीएसपी का गेट तोड़ने लगा. उसके बाद हम शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे तो दोनों अपराधी भागने लगे. लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया."- रेखा कुमारी, सीएसपी संचालिका

पुलिस कर रही जांचः महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग जुटने लगे थे. उनलोगों को इस घटना की जानकारी हुई. उनलोगों ने घेरकर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक पिस्तौल मिला. इसके बाद सीएसईबी संचालिक ने इसकी जानकारी आमस थाना की पुलिस को दी. आमस थाना की पुलिस तुरंत मौके पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया. अपराधियों के पास से पिस्तौल बाइक भी बरामद की गई.

महिला की बहादुरी की चर्चाः महिला संचालक की बहादुरी की वजह से न सिर्फ सीएसपी में लूट की घटना होने से बच गई, बल्कि दो अपराधी भी पकड़े गए और एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. सीएसपी की महिला संचालिका की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. इस संबंध में आमस पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार रेखा कुमारी की सूझबूझ से सीएसपी के लाखों रुपए लूटने से बच गए.

इसे भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड के 14 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी, एक महिला भी शामिल, गिरफ्तार करने या करवाने वाले को मिलेगा इनाम - Gaya Police

गया: बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित अकौना में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में महिला संचालिका की बहादुरी के कारण लूट की घटना होने से बच गयी. ग्राहक बनकर दो अपराधी सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे थे. महिला संचालिका को शक हुआ. उसने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद दोनों अपराधी भागने लगे. शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है मामलाः महिला संचालक का नाम रेखा कुमारी है. उसने बताया कि दो व्यक्ति पैसे निकालने के लिए आये थे. इनमें एक व्यक्ति ने चेहरा ढक रखा था. उनके मुंह ढकने को लेकर महिला संचालिका को शक हुआ. वह चेहरा पर से कपड़ा हटाने को बोली. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल तान दिया. महिला डरी नहीं. शोर मचाने लगी. जिसके बाद दोनों सीएसपी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं टूटा तो भागने लगे.

"दो लोग पैसे निकालने आए थे. एक का चेहरा ढंका था. चेहरे पर कपड़ा हटाने को बोली तो पिस्तौल निकालकर तान दिया. इसके बाद सीएसपी का गेट तोड़ने लगा. उसके बाद हम शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे तो दोनों अपराधी भागने लगे. लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया."- रेखा कुमारी, सीएसपी संचालिका

पुलिस कर रही जांचः महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग जुटने लगे थे. उनलोगों को इस घटना की जानकारी हुई. उनलोगों ने घेरकर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक पिस्तौल मिला. इसके बाद सीएसईबी संचालिक ने इसकी जानकारी आमस थाना की पुलिस को दी. आमस थाना की पुलिस तुरंत मौके पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया. अपराधियों के पास से पिस्तौल बाइक भी बरामद की गई.

महिला की बहादुरी की चर्चाः महिला संचालक की बहादुरी की वजह से न सिर्फ सीएसपी में लूट की घटना होने से बच गई, बल्कि दो अपराधी भी पकड़े गए और एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. सीएसपी की महिला संचालिका की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. इस संबंध में आमस पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार रेखा कुमारी की सूझबूझ से सीएसपी के लाखों रुपए लूटने से बच गए.

इसे भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड के 14 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी, एक महिला भी शामिल, गिरफ्तार करने या करवाने वाले को मिलेगा इनाम - Gaya Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.