ETV Bharat / state

आम लोगों के लिए खुला राजभवन उद्यान का दरवाजा, देखते बन रही है स्कूली बच्चों की खुशियां - RAJBHAVAN GARDEN OPENED FOR ALL

रांची में राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. 12 फरवरी तक उद्यान आमलोगों के लिए खुला रहेगा.

RAJBHAVAN GARDEN OPENED FOR ALL
रांची में राजभवन उद्यान का दरवाजा आम लोगों के लिए खुला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 8:09 PM IST

रांची: राज्यपाल के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी 6 फरवरी से झारखंड राजभवन का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन 2,070 लोगों ने राजभवन के उद्यान का दीदार किया. इस दौरान स्कूली बच्चों की खुशी देखते बन रही थी.

बच्चों ने राजभवन के उद्यान में मौजूद झूलों का खूब लुत्फ उठाया. यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी. आम लोग सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक राजभवन उद्यान का दीदार कर सकते हैं. राजभवन के गेट नंबर 2 से सुरक्षा जांच के बाद दोपहर 1 बजे तक उद्यान में प्रवेश किया जा सकता है. पिछले साल 2,70,530 लोगों ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया था.

राजभवन में हैं कई खूबसूरत उद्यान

झारखंड राजभवन में कई खूबसूरत उद्यान हैं. यहां के अशोक उद्यान में 100 से ज्यादा गुलाब के फूलों की किस्में हैं जो यहां के वातावरण में खूशबू बिखेरती हैं. यहां एक मूर्ति गार्डेन है. जहां झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों जैसे, जतरा टाना भगत, गया मुंडा, तेलंगा खड़िया, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हू, तिलका मांझी, वीर बुधु भगत के अलावा परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमाएं स्थापित हैं.

यह परिकल्पना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की थी, जब वो झारखंड की राज्यपाल थीं. फूलो झानो गार्डन अपने फव्वारों के लिए मशहूर है. यहां के गार्डेन में दुर्लभ पौधे और वृक्ष इसके आकर्षण में चार चांद लगाते हैं. राजभवन के गार्डेन में कल्पतरु, रुद्राक्ष, सिंदूर, चंदन, सीता, अशोक के पेड़ समीत लौंग, इलाइची, दालचीनी जैसे हर्बल पौधे भी हैं.

रांची: राज्यपाल के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी 6 फरवरी से झारखंड राजभवन का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन 2,070 लोगों ने राजभवन के उद्यान का दीदार किया. इस दौरान स्कूली बच्चों की खुशी देखते बन रही थी.

बच्चों ने राजभवन के उद्यान में मौजूद झूलों का खूब लुत्फ उठाया. यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी. आम लोग सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक राजभवन उद्यान का दीदार कर सकते हैं. राजभवन के गेट नंबर 2 से सुरक्षा जांच के बाद दोपहर 1 बजे तक उद्यान में प्रवेश किया जा सकता है. पिछले साल 2,70,530 लोगों ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया था.

राजभवन में हैं कई खूबसूरत उद्यान

झारखंड राजभवन में कई खूबसूरत उद्यान हैं. यहां के अशोक उद्यान में 100 से ज्यादा गुलाब के फूलों की किस्में हैं जो यहां के वातावरण में खूशबू बिखेरती हैं. यहां एक मूर्ति गार्डेन है. जहां झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों जैसे, जतरा टाना भगत, गया मुंडा, तेलंगा खड़िया, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हू, तिलका मांझी, वीर बुधु भगत के अलावा परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमाएं स्थापित हैं.

यह परिकल्पना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की थी, जब वो झारखंड की राज्यपाल थीं. फूलो झानो गार्डन अपने फव्वारों के लिए मशहूर है. यहां के गार्डेन में दुर्लभ पौधे और वृक्ष इसके आकर्षण में चार चांद लगाते हैं. राजभवन के गार्डेन में कल्पतरु, रुद्राक्ष, सिंदूर, चंदन, सीता, अशोक के पेड़ समीत लौंग, इलाइची, दालचीनी जैसे हर्बल पौधे भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.