ETV Bharat / state

देशभर की मंडियों में छाया पहाड़ी लहसुन, सोलन सब्जी मंडी में किसानों को मिले ₹165 प्रति किलो तक दाम - Garlic Price in Himachal - GARLIC PRICE IN HIMACHAL

Himachal Garlic Demand: सब्जी मंडी सोलन में हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से लहसुन की खेप पहुंचना शुरू हो गया है. मंडी में ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को लहसुन के दाम 85 रुपए प्रति किलो से लेकर 165 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों की मंडियों में हिमाचल के लहसुन की भारी डिमांड है.

Himachal Garlic Demand
सोलन सब्जी मंडी में पहुंचा सोलन-सिरमौर का लहसुन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 2:22 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लहसुन की खेती करने वाले किसानों को इन दिनों लहसुन के बेहतरीन दाम मिल रहे हैं. शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में लहसुन की बड़ी मात्रा में खेप पहुंची. ये लहसुन सोलन और सिरमौर के क्षेत्र से किसान लेकर मंडी में पहुंचे हैं. जिसके दाम किसानों को ₹85 प्रति किलो से लेकर ₹165 प्रति किलो तक मिले हैं. ग्रेडिंग के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे हैं.

कम बारिश का फसल पर असर

हालांकि कम बारिश होने से इस बार फसल पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके पैदावार अच्छी मात्रा में हुई है. सिरमौर के पच्छाद से आए किसान अर्जुन सिंह ने बताया कि इस बार लहसुन का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. किसानों को मंडी में लहसुन के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. कम बारिश का असर जरूर पड़ा है फसल पर, अगर समय पर अच्छी बारिश हो जाती तो लहसुन की पैदावार और ज्यादा मात्रा में होती.

Himachal Garlic Demand
सिरमौर जिले में होती है लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार (ETV Bharat)

सिरमौर में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार

बता दें कि सिरमौर जिले में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. सिरमौर के बाद कुल्लू जिले में भी लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके अलावा सोलन और शिमला जिले के क्षेत्रों में भी लहसुन उगाया जाता है. सिरमौर और सोलन में अप्रैल के अंत तक लहसुन की फसल तैयार हो जाती है. जिले में सबसे पहले फसल तैयार होने के कारण शुरू में किसानों को मंडी में काफी ज्यादा फायदा मिलता है.

Himachal Garlic Demand
बाहरी राज्यों की मंडियों में हिमाचली लहसुन की भारी डिमांड (ETV Bharat)

बाहरी राज्यों में हिमाचली लहसुन की भारी डिमांड

सब्जी मंडी सोलन समिति के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोलन का लहसुन इतना ज्यादा फेमस है कि ये न सिर्फ देशभर में, बल्कि विदेशों में भी भेजा जाता है. हिमाचल के लहसुन की दक्षिण भारतीय मंडियों में भारी मांग रहती है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलावा उत्तर-पूर्व के राज्य जैसे त्रिपुरा और सिक्किम भी पिछले साल सोलन से लहसुन की भारी मात्रा में खरीदारी कर चुके हैं.

Himachal Garlic Demand
सोलन सब्जी मंडी में लहसुन की खेप पहुंचना हुई शुरू (ETV Bharat)

मंडी में लहसुन की खेप पहुंचना शुरू

सब्जी मंडी सोलन समिति के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में स्थानीय लहसुन की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है. किसानों को भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आढ़ती भी लहसुन की खरीदारी करने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Super Food Garlic : सुपरफूड है कड़वा-कसैला काला लहसुन, अनगिनत हैं फायदे

ये भी पढे़ं: कभी देखा है काला लहसुन, गुणों की खान ये Super Food

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लहसुन की खेती करने वाले किसानों को इन दिनों लहसुन के बेहतरीन दाम मिल रहे हैं. शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में लहसुन की बड़ी मात्रा में खेप पहुंची. ये लहसुन सोलन और सिरमौर के क्षेत्र से किसान लेकर मंडी में पहुंचे हैं. जिसके दाम किसानों को ₹85 प्रति किलो से लेकर ₹165 प्रति किलो तक मिले हैं. ग्रेडिंग के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे हैं.

कम बारिश का फसल पर असर

हालांकि कम बारिश होने से इस बार फसल पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन बावजूद इसके पैदावार अच्छी मात्रा में हुई है. सिरमौर के पच्छाद से आए किसान अर्जुन सिंह ने बताया कि इस बार लहसुन का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. किसानों को मंडी में लहसुन के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. कम बारिश का असर जरूर पड़ा है फसल पर, अगर समय पर अच्छी बारिश हो जाती तो लहसुन की पैदावार और ज्यादा मात्रा में होती.

Himachal Garlic Demand
सिरमौर जिले में होती है लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार (ETV Bharat)

सिरमौर में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार

बता दें कि सिरमौर जिले में लहसुन की सबसे ज्यादा पैदावार होती है. सिरमौर के बाद कुल्लू जिले में भी लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इसके अलावा सोलन और शिमला जिले के क्षेत्रों में भी लहसुन उगाया जाता है. सिरमौर और सोलन में अप्रैल के अंत तक लहसुन की फसल तैयार हो जाती है. जिले में सबसे पहले फसल तैयार होने के कारण शुरू में किसानों को मंडी में काफी ज्यादा फायदा मिलता है.

Himachal Garlic Demand
बाहरी राज्यों की मंडियों में हिमाचली लहसुन की भारी डिमांड (ETV Bharat)

बाहरी राज्यों में हिमाचली लहसुन की भारी डिमांड

सब्जी मंडी सोलन समिति के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोलन का लहसुन इतना ज्यादा फेमस है कि ये न सिर्फ देशभर में, बल्कि विदेशों में भी भेजा जाता है. हिमाचल के लहसुन की दक्षिण भारतीय मंडियों में भारी मांग रहती है. केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अलावा उत्तर-पूर्व के राज्य जैसे त्रिपुरा और सिक्किम भी पिछले साल सोलन से लहसुन की भारी मात्रा में खरीदारी कर चुके हैं.

Himachal Garlic Demand
सोलन सब्जी मंडी में लहसुन की खेप पहुंचना हुई शुरू (ETV Bharat)

मंडी में लहसुन की खेप पहुंचना शुरू

सब्जी मंडी सोलन समिति के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में स्थानीय लहसुन की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है. किसानों को भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आढ़ती भी लहसुन की खरीदारी करने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Super Food Garlic : सुपरफूड है कड़वा-कसैला काला लहसुन, अनगिनत हैं फायदे

ये भी पढे़ं: कभी देखा है काला लहसुन, गुणों की खान ये Super Food

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.