ETV Bharat / state

कैमूर में किराए के मकान में रहकर करते थे गांजा की तस्करी, छापेमारी की भनक मिलते ही तस्कर फरार

Ganja Seized In Kaimur: कैमूर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख का गांजा जब्त किया है. वहीं, पुलिस की आने की सूचना मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गए.

Ganja Seized In Kaimur
कैमूर में किराए के मकान में रहकर कर रहे थे तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 7:09 PM IST

कैमूर: बिहार में एक बार फिर से सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. तस्करों के बीच कानून का डर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लाख का गांजा बरामद किया है. इस छापेमारी के बाद से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 में किराया के एक मकान में गांजा तस्कर के रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने इस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां से उन्हें छापेमारी के दौरान एक लाख का गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद से पुलिस गांजा जब्त कर आगे की करवाई में जुट गई है. बता दें कि तस्करों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए वे सभी मौके से फरार हो गए.

किराए पर कमरा लेकर रहते थे: इधर मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि भभुआ वार्ड नंबर 2 के हवाई अड्डा के पास स्थित रामप्रवेश के घर में किराए पर कमरा लेकर दो लोगों द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. मार्केट में इसकी कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही गांजा तस्कर मकान छोड़कर फरार हो गए हैं.

थाने में एफआईआर दर्ज: वहीं गांजा तस्करों की पहचान चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी राम परीखा सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के रुप में की गई है. बता दें कि दोनों पुलिस की गाड़ी आते देख भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस इस मामले मे दोनों के खिलाफ नमाजद एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में जुट गई है.

"पुलिस ने छापेमारी कर 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. हमने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की थी. सूचना थी कि किराए के मकान में गांजा की तस्करी हो रही है. हालांकि इसमें शामिल दोनों तस्कर पहले ही भाग निकले. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में करोड़ों का गांजा बरामद, ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर: बिहार में एक बार फिर से सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. तस्करों के बीच कानून का डर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लाख का गांजा बरामद किया है. इस छापेमारी के बाद से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 में किराया के एक मकान में गांजा तस्कर के रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने इस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां से उन्हें छापेमारी के दौरान एक लाख का गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद से पुलिस गांजा जब्त कर आगे की करवाई में जुट गई है. बता दें कि तस्करों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए वे सभी मौके से फरार हो गए.

किराए पर कमरा लेकर रहते थे: इधर मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि भभुआ वार्ड नंबर 2 के हवाई अड्डा के पास स्थित रामप्रवेश के घर में किराए पर कमरा लेकर दो लोगों द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. मार्केट में इसकी कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही गांजा तस्कर मकान छोड़कर फरार हो गए हैं.

थाने में एफआईआर दर्ज: वहीं गांजा तस्करों की पहचान चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी राम परीखा सिंह के पुत्र सोनू कुमार एवं मोनू कुमार के रुप में की गई है. बता दें कि दोनों पुलिस की गाड़ी आते देख भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस इस मामले मे दोनों के खिलाफ नमाजद एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में जुट गई है.

"पुलिस ने छापेमारी कर 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. हमने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की थी. सूचना थी कि किराए के मकान में गांजा की तस्करी हो रही है. हालांकि इसमें शामिल दोनों तस्कर पहले ही भाग निकले. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में करोड़ों का गांजा बरामद, ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.