ETV Bharat / state

गैंगस्टर विक्रम लादेन का गुर्गा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार - Vikram Laden henchman arrested

खैरथल पुलिस ने विक्रम लादेन गैंग के एक गुर्गे को कांकरा तरवाला से गिरफ्तार किया है. वह लादेन को जेल में सामान पहुंचाता था. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

Gangster Vikram Laden henchman arrested
गैंगस्टर विक्रम लादेन का गुर्गा गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 2:28 PM IST

खैरथल. गैंगस्टर विक्रम लादेन को जेल में सामान सप्लाई करने वाला बदमाश को खैरथल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खैरथल पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर विक्रम लादेन के गुर्गे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर डाल लोगों को भय दिखाने की बदमाश की मंशा थी.

डीएसटी टीम के इंचार्ज सद्दीक खान ने बताया कि बदमाश सुनील गुर्जर निवासी बनेठी मुड़ावर खैरथल को कांकरा तरवाला के श्मशान घाट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया है कि वो गैंगस्टर विक्रम लादेन के लिए काम करता है. जेल में लादेन को सामान भी देकर आता है. वहां से लादेन जो आदेश देता है, वो वहीं काम करता है. विक्रम लादेन के घर पर भी सुनील गुर्जर का आना-जाना रहता है. आरोपी सुनील के पास अवैध हथियार कहां से आया, इस बारे में भी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद ही खुलासा करेगी.

इसे भी पढ़ें : Firing in Behror : बहरोड़ कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े फायरिंग, छात्र को लगी गोली...यहां जानिए पूरा मामला

कौन है विक्रम लादेन ? : बदमाश सुनील गुर्जर का गुरु विक्रम लादेन बहरोड़ के पहाड़ी गांव का रहने वाला है. लादेन पर बहरोड़ नीमराना कोटपुतली सहित अन्य जगहों पर हत्या, लूट, डकैती, मारपीट जेसे संगीन मामले दर्ज है. गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर की हत्या भी विक्रम लादेन ने ही करवाई थी. लादेन गैंग और जसराम गैंग का कई बार आमना-सामना भी हो चुका है. जसराम गुर्जर गैंग अपने गुरु जसराम की हत्या का बदला लेने लिए लादेन की हत्या करना चाहती है, जिसको लेकर बहरोड़ जिला अस्पताल में जसराम गैंग की ओर से फायरिंग की गई थी, लेकिन बदमाश लादेन बच गया था.

खैरथल. गैंगस्टर विक्रम लादेन को जेल में सामान सप्लाई करने वाला बदमाश को खैरथल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खैरथल पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर विक्रम लादेन के गुर्गे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर डाल लोगों को भय दिखाने की बदमाश की मंशा थी.

डीएसटी टीम के इंचार्ज सद्दीक खान ने बताया कि बदमाश सुनील गुर्जर निवासी बनेठी मुड़ावर खैरथल को कांकरा तरवाला के श्मशान घाट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया है कि वो गैंगस्टर विक्रम लादेन के लिए काम करता है. जेल में लादेन को सामान भी देकर आता है. वहां से लादेन जो आदेश देता है, वो वहीं काम करता है. विक्रम लादेन के घर पर भी सुनील गुर्जर का आना-जाना रहता है. आरोपी सुनील के पास अवैध हथियार कहां से आया, इस बारे में भी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद ही खुलासा करेगी.

इसे भी पढ़ें : Firing in Behror : बहरोड़ कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े फायरिंग, छात्र को लगी गोली...यहां जानिए पूरा मामला

कौन है विक्रम लादेन ? : बदमाश सुनील गुर्जर का गुरु विक्रम लादेन बहरोड़ के पहाड़ी गांव का रहने वाला है. लादेन पर बहरोड़ नीमराना कोटपुतली सहित अन्य जगहों पर हत्या, लूट, डकैती, मारपीट जेसे संगीन मामले दर्ज है. गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर की हत्या भी विक्रम लादेन ने ही करवाई थी. लादेन गैंग और जसराम गैंग का कई बार आमना-सामना भी हो चुका है. जसराम गुर्जर गैंग अपने गुरु जसराम की हत्या का बदला लेने लिए लादेन की हत्या करना चाहती है, जिसको लेकर बहरोड़ जिला अस्पताल में जसराम गैंग की ओर से फायरिंग की गई थी, लेकिन बदमाश लादेन बच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.