बीजापुर: गंगालूर सरपंच राजू कलमू पर बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. मंडावी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में ये कहा था कि राजू कलमू बीजेपी नेता है और उसने ही पुलिया निर्माण में घोटाला किया है. विक्रम मंडावी के आरोपों पर गंगालूर सरपंच राजू कलमू ने शनिवार को पलटवार किया. कलमू ने कहा कि बीजेपी नेता बताकर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. पुल निर्माण में राजू कलमू ने अपनी किसी भी तरह की भूमिका होने से इंकार किया. सरपंच ने कहा कि पुल का निर्माण गौरी इंटरप्राइजेज के नाम पर हो रहा है. टेंडर भी उसी के नाम पर लिया गया है. पुल के गिरने में भी किसी तरह का मेरा कोई हाथ नहीं है.
गंगालूर सरपंच ने किया पलटवार: सरपंच राजू कलमू ने कहा कि मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा हूं. बीजापुर संवेदनशील इलाका है. इस इलाके में बीजेपी नेताओं की पहले भी हत्या हो चुका है. मेरा नाम बीजेपी पार्टी से जोड़कर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने राजू कलमू के समर्थन में कहा कि विधायक झूठ बोल रहे हैं. 44 लाख का काम होना है उसके लिए 49 लाख का भुगतान कैसे किया जा सकता है. अजय सिंह ने कहा कि विधायक के झूठे आरोप हैं. कांग्रेस के शासन काल में जितने भी काम हुए सभी में भ्रष्टाचार किया गया. अजय सिंह ने बाकायदा गौरी इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की.
क्या था विक्रम मंडावी का आरोप: विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया था कि पुल के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. बिना इंजीनियर की देखरेख के ढलाई का काम किया गया. तय मानकों से कम सरिया का इस्तेमाल किया गया. भ्रष्टाचार के चलते सेंट्रिंग ढहने से स्लैब गिर पड़ा. विक्रम मंडावी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले को भ्रष्टाचार से जोड़कर सरपंच पर भी सवाल खड़े किए थे.