अजमेर. ब्यावर में 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप और दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोपी महिला के परिचित है और वारदात से पहले आरोपियों और महिला ने शराब पार्टी की थी. महिला के नशे में होने का फायदा उठाकर दो आरोपियों ने उसके साथ रेप और हैवानियत की. जख्मी हालत में महिला को छोड़कर आरोपी फरार हो गए. लहूलुहान हालत में पीड़िता छत पर सो रही बेटी के पास पहुंची और उसे जगाया. तब माँ की हालत देखकर बेटी ने पुलिस को सूचित किया. पीड़िता का ब्यावर के राजकीय अमृत कौर अस्पताल में इलाज जारी है.
ब्यावर में वृताधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि साकेत नगर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला के साथ गैंग रेप की वारदात हुई है. घटना महिला के घर की है. पीड़ित महिला ने अपने जेठ के 2 पुत्रों और एक पड़ोसी पर गैंगरेप करने और उसे लहूलुहान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 25 जून की रात को पीड़िता के पति के बड़े भाई के दोनों पुत्र और एक अन्य युवक पीड़िता के घर का लोन पास होने की खुशी में शराब पार्टी कर रहे थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके नशे में होने का आरोपियों ने फायदा उठाकर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. वहीं उसे पानी की हौद में डालने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : नाबालिग बालिका के अपहरण और गैंगरेप के मामले में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार - Gnagrape accused arrested
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने नुकीली चीज से उस पर हमला भी किया. जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट आने से खून बहने लगा. लगातार खून बहने पर आरोपी घबरा गए और फरार हो गए. पुलिस को दी गी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के फरार होने के बाद वह जैसे-तैसे छत पर सो रही अपनी बेटी के पास पहुंची. तब बेटी ने फोन करके पुलिस को वारदात की सूचना दी.
पीड़िता का पति 5 सालों से रहता है बाहर : ब्यावर में वृताधिकारी राजेश कसाना ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का राजकीय अमृत कौर अस्पताल में इलाज जारी है. पीड़िता की हालत ठीक है. कसाना ने दावा किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में अनुसंधान जारी है. इधर पीड़िता की बेटी ने बताया कि उसके पिता अजमेर और किशनगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं. 5 वर्षों से पिता वहीं रह रहे हैं. कभी-कभी ही उनका ब्यावर में घर आना होता है.