ETV Bharat / state

सावधान ! चोर गैंग कर रही बच्चों का इस्तेमाल, शादी समारोहों में करवा रहे चोरी - Gang of Thieves Using Children - GANG OF THIEVES USING CHILDREN

भरतपुर जिले में चोर गैंग अब बच्चों का इस्तेमाल करने लगी है. गैंग के लोग इन बच्चों को सजा धजा कर शादी समारोह में भेज देते हैं और वहां से वे नकदी और गहनों से भरा बैग पार कर ले जाते हैं. पिछले तीन साल में ही जिले में ऐसी 8 वारदातें हो चुकीं.

Gang of Thieves Using Children
चोर गैंग कर रही बच्चों का इस्तेमाल, शादी समारोहों में करवा रहे चोरी (Photo ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 6:59 PM IST

मृदुल कच्छावा, एसपी भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के मैरिज होम और अन्य जगहों पर हो रही शादी समारोह में चोर गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. इन वारदातों में गैंग के लोग नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन बच्चों के माध्यम से जेवरात और नकदी से भरे बैग पार करवाए जा रहे हैं. बीते तीन साल में मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में चोरी की 8 वारदातें सामने आई हैं. इनमें से अधिकतर वारदातों में नाबालिगों के माध्यम से वारदातों को अंजाम दिया गया. ये शातिर अपराधी नाबालिग बच्चों के प्रति सख्त कानून नहीं होने का फायदा उठाते हैं.

6 लाख की नकदी से भरा बैग पार: गत 12 जुलाई को शहर के जयपुर-आगरा हाईवे पर एक मैरिज गार्डन में जीपीएफ से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त अशोक कुमार शर्मा के भतीजे मोहित शर्मा का शादी समारोह था. शादी समारोह में बड़े भाई केदारनाथ के पास 6 लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग था. रात करीब 9.30 बजे बहन के ससुर के पैर छूने के लिए भाई ने बैग कुर्सी पर रख दिया. पैर छूकर जब वापस बैग उठाने गए तो बैग गायब था. छानबीन करने पर पता चला कि समारोह में एक 14-15 साल का नाबालिग घूम रहा था जो कि बैग को उठाकर ले गया.

पढ़ें: लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार

40 लाख के जेवर, 10 लाख का कैश पार: गत वर्ष 20 मई को शहर के एक रिसॉर्ट में लगन सगाई का कार्यक्रम था. वर पक्ष की ओर से वधू को देने के लिए 40 लाख कीमत के जेवरात और 10 लाख रुपए कैश एक बैग में रखे थे. यह बैग दूल्हे की बहन के पास था. बहन डांस करने के लिए स्टेज पर चली गई. वापस आई तो बैग गायब मिला. घटना के समय रिसॉर्ट के सीसीटीवी खराब थे.

सज धज कर पहुंचते हैं समारोह में: घटनाओं के संबंध में पुलिस की ओर से की गईं जांच में सामने आया है कि शादी समारोह में चोर गैंग के नाबालिग बच्चे सज धज कर पहुंचते हैं. बच्चे की वजह से कोई उन पर शक नहीं करता. गैंग के ये नाबालिग मौका देखकर नकदी और गहनों के बैग पार कर ले जाते हैं. अधिकतर ये नाबालिग कन्यादान लिखने वाले और वर वधु पक्ष के लोगों के बैगों को निशाना बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात

तीन साल में 8 वारदात: एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीते कुछ साल में शादी समारोह में चोरी की वारदातें सामने आई हैं. इनमें वर्ष 2022 में 3, वर्ष 2023 में 2 और अगस्त 2024 तक 3 मामले दर्ज हुए हैं. कई वारदातों में नाबालिग बच्चों के संलिप्त होना पाया गया है. इनमें से करीब आधे मामलों का अनुसंधान कर निस्तारण कर दिया गया है. 2022 की एक घटना का खुलासा कर 88,500 रुपए की बरामदगी भी की गई थी. चोर गैंग वारदातों में नाबालिग बच्चों को इसलिए शामिल कर रही हैं, क्योंकि नाबालिग बच्चों पर कोई शक नहीं करता, जिसकी वजह से वे चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे देते हैं. हम इस तरह की वारदातों से बचने के लिए समारोह के आयोजनकर्ताओं से सावधान रहने की अपील करते हैं. साथ ही समारोह स्थल के सभी सीसीटीवी ऑन रखने की भी सलाह देते हैं.

मृदुल कच्छावा, एसपी भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के मैरिज होम और अन्य जगहों पर हो रही शादी समारोह में चोर गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. इन वारदातों में गैंग के लोग नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन बच्चों के माध्यम से जेवरात और नकदी से भरे बैग पार करवाए जा रहे हैं. बीते तीन साल में मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में चोरी की 8 वारदातें सामने आई हैं. इनमें से अधिकतर वारदातों में नाबालिगों के माध्यम से वारदातों को अंजाम दिया गया. ये शातिर अपराधी नाबालिग बच्चों के प्रति सख्त कानून नहीं होने का फायदा उठाते हैं.

6 लाख की नकदी से भरा बैग पार: गत 12 जुलाई को शहर के जयपुर-आगरा हाईवे पर एक मैरिज गार्डन में जीपीएफ से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त अशोक कुमार शर्मा के भतीजे मोहित शर्मा का शादी समारोह था. शादी समारोह में बड़े भाई केदारनाथ के पास 6 लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग था. रात करीब 9.30 बजे बहन के ससुर के पैर छूने के लिए भाई ने बैग कुर्सी पर रख दिया. पैर छूकर जब वापस बैग उठाने गए तो बैग गायब था. छानबीन करने पर पता चला कि समारोह में एक 14-15 साल का नाबालिग घूम रहा था जो कि बैग को उठाकर ले गया.

पढ़ें: लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार

40 लाख के जेवर, 10 लाख का कैश पार: गत वर्ष 20 मई को शहर के एक रिसॉर्ट में लगन सगाई का कार्यक्रम था. वर पक्ष की ओर से वधू को देने के लिए 40 लाख कीमत के जेवरात और 10 लाख रुपए कैश एक बैग में रखे थे. यह बैग दूल्हे की बहन के पास था. बहन डांस करने के लिए स्टेज पर चली गई. वापस आई तो बैग गायब मिला. घटना के समय रिसॉर्ट के सीसीटीवी खराब थे.

सज धज कर पहुंचते हैं समारोह में: घटनाओं के संबंध में पुलिस की ओर से की गईं जांच में सामने आया है कि शादी समारोह में चोर गैंग के नाबालिग बच्चे सज धज कर पहुंचते हैं. बच्चे की वजह से कोई उन पर शक नहीं करता. गैंग के ये नाबालिग मौका देखकर नकदी और गहनों के बैग पार कर ले जाते हैं. अधिकतर ये नाबालिग कन्यादान लिखने वाले और वर वधु पक्ष के लोगों के बैगों को निशाना बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात

तीन साल में 8 वारदात: एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीते कुछ साल में शादी समारोह में चोरी की वारदातें सामने आई हैं. इनमें वर्ष 2022 में 3, वर्ष 2023 में 2 और अगस्त 2024 तक 3 मामले दर्ज हुए हैं. कई वारदातों में नाबालिग बच्चों के संलिप्त होना पाया गया है. इनमें से करीब आधे मामलों का अनुसंधान कर निस्तारण कर दिया गया है. 2022 की एक घटना का खुलासा कर 88,500 रुपए की बरामदगी भी की गई थी. चोर गैंग वारदातों में नाबालिग बच्चों को इसलिए शामिल कर रही हैं, क्योंकि नाबालिग बच्चों पर कोई शक नहीं करता, जिसकी वजह से वे चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे देते हैं. हम इस तरह की वारदातों से बचने के लिए समारोह के आयोजनकर्ताओं से सावधान रहने की अपील करते हैं. साथ ही समारोह स्थल के सभी सीसीटीवी ऑन रखने की भी सलाह देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.