उदयपुर. जिले की सूरजपोल थाना पुलिस ने छह दिन पहले गुलाब बाग के गार्ड को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर चंदन के पेड़ चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी शिनाख्त दिनेश पुत्र गोवर्धन निवासी बावड़ी दरवाजा थाना निकुंभ और युसूफ खान पुत्र मुन्ने खान निवासी वार्ड नंबर 13 नपावली थाना निकुम्भ चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से चंदन के पेड़ और चोरी की वारदात में इस्तेमाल हुए वाहन को भी जब्त कर लिया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गुलाब बाग के गार्ड दशरथ सोनी निवासी ब्रहम्पोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गार्ड ने रिपोर्ट में बताया था कि वो अपने सहकर्मी राजकुमार कुमावत के साथ 16 व 17 जुलाई की रात को गुलाब बाग में ड्यूटी कर रहा था, तभी छह अज्ञात व्यक्ति वहां आए और उन लोगों ने उसे और उसके सहकर्मी को हथियार की नोक पर बांध बना लिए. उसके बाद बदमाश गेट के पास लगे दो बड़े चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एसपी गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के पर्यवेक्षण और एसएचओ सुनील चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई. उसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के साथ ही रेलवे स्टेशन, पटेल सर्कल, प्रतापनगर चौराहा, मंगलवाड समेत अन्य इलाकों में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. वहीं कैमरों के जरिए गिरोह के छह आरोपियों की शिनाख्त की गई.
गिरफ्तार आरोपी दिनेश और युसुफ खान के साथ गिरोह के उदयलाल निवासी भादसोडा, छोटे खान व असलम निवासी निकुम्भ, अमजद खान जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में पहचान की गई है, जिनकी तलाश जारी है. अभियुक्त आपराधिक प्रवृति के हैं. अभियुक्त दिनेश के खिलाफ चोरी के 5 प्रकरण और उदयलाल के विरूद्ध चोरी के 30 प्रकरण, दर्ज हैं. इसके अलावा उदयलाल के खिलाफ नकबजनी, अपहरण, आर्म्स एक्ट के भी मामले पंजीबद्ध है और उसका न्यायालय में भी चालान हुआ है.