विदिशा: हरतालिका तीज के दूसरे दिन यानि 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. बाजारों में रौनक और भीड़ दोनों ही देखने मिल रही है. बप्पा के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. घरों में पूजा घर और पंडाल सज चुके हैं. भगवान गणपति भी पंडालों में पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में विदिशा के बाजारों में छोटे आकार से लेकर बड़े आकार के गणपति की प्रतिमाएं देखने मिल रही हैं. ऐसे में एक प्रतिमा ऐसी थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. यह प्रतिमा टीम इंडिया पर आधारित बनाई गई है.
बप्पा के साथ टीम इंडिया की झांकी
शहर की स्वर्णकार कॉलोनी में शान-ए-विदिशा नाम से लगभग 40 सालों से गणपति की झांकी लगाते आ रहे हैं. झांकी प्रमुख प्रकाश मोतियानी ने बताया कि पूरे देश में वर्ल्ड कप का माहौल था. 20-20 विश्व कप में इस बार टीम इंडिया ने जो करिश्मा करके दिखाया है. उसी पर आधारित प्रतिमा को तैयार किया गया है. जिसमें गणपति जी के साथ खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. झांकी को देखकर लग रहा है जैसे खिलाड़ी गणपति जी का आशीर्वाद लेने मुंबई के बाद सीधे विदिशा में आए हैं. यह मूर्ति कोलकाता के कारीगर अरुण पाल बंगाली ने बनाई है. गणपति उत्सव में इंडिया के प्लेयर्स की टीम की झांकी शहर से निकलते हुए देख सभी खुश नजर आए.
यहां पढ़ें... गणेश चतुर्थी में 22 साल बाद ब्रह्म योग, जानिए शुभ मुहूर्त, स्थापना विधि, गजानन का प्रिय भोग कोलकाता के कलाकार मुरैना में बना रहे हैं गणेश प्रतिमा, ऑर्डर के लिए लगी लोगों की लाइनें |
गाजे-बाजे के साथ पंडालों और घरों में विराजे जा रहे लंबोदर
मूर्तिकार ने बताया भले ही इस बार पिछले साल के मुकाबले मूर्तियां महंगी हैं, लेकिन उससे दोगना उत्साह युवाओं में देखने को मिल रहा है. हर भाव में उन्होंने मूर्तियों को खरीदा है. ग्रामीण भी भगवान गणेश की मूर्ति को ले जा रहे हैं. पूरे शहर में गाजे-बाजे और जुलूस लोग गणेश प्रतिमा को पंडालों और घरों में स्थापित कर रहे हैं. बता दें अगले 10 दिनों तक देश में गणेश उत्सव की धूम रहेगी. घर-घर और पंडालों में प्रथम पूज्य गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं देखने मिलेंगी. इसके साथ ही अद्भुत झांकियां भी नजर आएंगी.