ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी पर कुल्लू में बजारों में दिखी रौनक, गजानन की मूर्ति अपने घर लेकर गए भक्त - Ganesh Chathurthi 2024 - GANESH CHATHURTHI 2024

Ganesh Chathurthi 2024: देश भर में आज गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेशोत्सव का शुभारंभ हो गई है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. आज बाजारों में लोगों की रौनक देखने को मिली. कई लोग भगवान गजानन की प्रतिभा खरीद कर अपने घर ले गए. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे अपने घरों में भगवान की प्रतिमा स्थापिक करेंगे और 10 दिनों तक पूजा करेंगे.

गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 6:08 PM IST

कुल्लू: देशभर में भगवान गणपति को समर्पित गणेश चतुर्थी का उत्सव का आज से शुरू हो गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला में भी भक्त भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर भी भगवान गणेश का यह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं. 10 दिनों तक भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और उसके बाद भगवान गणपति का विसर्जन किया जाएगा.

कुल्लू जिले के भुंतर और रामशिला में भी 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा. ढालपुर में भी भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने के लिए सुबह से ही लोग दुकानों में जुटे रहे और बाजे गाजे के साथ भगवान गणेश को भक्त अपने घर ले जाते रहे.

श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पिछले कई सालों से इस त्यौहार को धूमधाम के साथ बना रहे हैं और गणपति के घर में आने से भक्ति की रौनक लगी रहती है. वहीं, विधि विधान के साथ सुबह और शाम भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जा रही है. भगवान गणपति का विसर्जन भी विधि विधान के साथ कर रहे हैं.

श्रद्धालु मनीषा भारती का कहना है कि गणपति भगवान रिद्धि सिद्धि के दाता है और उनके आगमन से घर में सुख शांति बनी रहती है. ऐसे में भी अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते है.

वहीं, ढालपुर में मूर्ति कारीगर डूंगा राम ने बताया कि वे पिछले कई सालों से गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणेश की मूर्ति तैयार करते हैं और इस बार उन्होंने काफी मूर्तियां तैयार की है.यह मूर्तियां चौक मिट्टी और वाटर कलर से तैयार की जाती है. ताकि इससे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान ना हो.

कारीगर डूंगा राम का कहना है कि पहले लोग भगवान गणपति की मूर्तियों के खरीदारी नहीं करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से गणेश चतुर्थी का त्योहार पर अब लोग भगवान गणपति की अपने घर पर स्थापना कर रहे हैं. ऐसे में उनका कारोबार भी अब ठीक चल रहा है.

ये भी पढ़ें: आज इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की स्थापना और पूजा

कुल्लू: देशभर में भगवान गणपति को समर्पित गणेश चतुर्थी का उत्सव का आज से शुरू हो गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला में भी भक्त भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां पर भी भगवान गणेश का यह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, लोग अपने घरों में भी भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं. 10 दिनों तक भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और उसके बाद भगवान गणपति का विसर्जन किया जाएगा.

कुल्लू जिले के भुंतर और रामशिला में भी 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा. ढालपुर में भी भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने के लिए सुबह से ही लोग दुकानों में जुटे रहे और बाजे गाजे के साथ भगवान गणेश को भक्त अपने घर ले जाते रहे.

श्रद्धालुओं का कहना है कि वे पिछले कई सालों से इस त्यौहार को धूमधाम के साथ बना रहे हैं और गणपति के घर में आने से भक्ति की रौनक लगी रहती है. वहीं, विधि विधान के साथ सुबह और शाम भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जा रही है. भगवान गणपति का विसर्जन भी विधि विधान के साथ कर रहे हैं.

श्रद्धालु मनीषा भारती का कहना है कि गणपति भगवान रिद्धि सिद्धि के दाता है और उनके आगमन से घर में सुख शांति बनी रहती है. ऐसे में भी अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते है.

वहीं, ढालपुर में मूर्ति कारीगर डूंगा राम ने बताया कि वे पिछले कई सालों से गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणेश की मूर्ति तैयार करते हैं और इस बार उन्होंने काफी मूर्तियां तैयार की है.यह मूर्तियां चौक मिट्टी और वाटर कलर से तैयार की जाती है. ताकि इससे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान ना हो.

कारीगर डूंगा राम का कहना है कि पहले लोग भगवान गणपति की मूर्तियों के खरीदारी नहीं करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से गणेश चतुर्थी का त्योहार पर अब लोग भगवान गणपति की अपने घर पर स्थापना कर रहे हैं. ऐसे में उनका कारोबार भी अब ठीक चल रहा है.

ये भी पढ़ें: आज इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की स्थापना और पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.