ETV Bharat / state

'गमछा-मुरेठा बदलने से असुरों की पहचान नहीं बदलेगी': विजय सिन्हा का राजद पर तीखा हमला - Vijay Sinha

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किए गये हैं. हरा गमछा और मुरेठा की जगह टोपी ओर बैच लगाने के निर्देश दिये गये हैं. इस निर्देश से ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव, राजद की दबंग पार्टी वाली छवि को बदलना चाहते हैं. राजद की इस नई गाइडलाइन पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

Vijay Kumar Sinha
विजय कुमार सिन्हा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 8:42 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

दरभंगाः राष्ट्रीय जनता दल की छवि दबंग कार्यकर्ता वाली पार्टी की रही है. यह छवि खुद राजद नेताओं ने तेल पिलावन रैली और आक्रमक भाषण देकर बनायी है. राजद की इसी छवि पर एनडीए के नेता हमलावर रहते हैं. अक्सर चुनाव में राजद पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते रहते हैं. तेजस्वी यादव, अपनी पार्टी की इस छवि को तोड़ना चाहते हैं. इसलिए, 10 सितंबर से शुरू होने वाली आभार यात्रा के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं हरे गमछे की जगह हरी टोपी और बैच लगाने के लिए कहा गया है.

विजय सिन्हा ने साधा निशानाः तेजस्वी यादव 10 सिंतबर से आभार यात्रा शुरु कर रहे हैं. पहले चरण में आठ दिनों की यात्रा होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगी. राजद ने आधिकारिक तौर पर हर गमछा नहीं पहनने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन यह फैसला राजद की छवि बदलने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है. राजद के इस निर्णय पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कहा कि राजद एक संस्कृति है जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करता है.

"इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं. पहले असुरों को सिंह होता था. दांत निकला होता था. अब धीरे धीरे सृष्टि में बदलाव के कारण, सिंह और दांत गायब हो गया. जो अराजकता उत्पन्न करता है वो असुर है. वह असुर कभी मानवता के हित में नहीं सोच सकता."- विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

पब्लिक है सब जानती हैः विजय सिन्हा ने कहा कि असुर प्रवृत्ति के अराजकता उत्पन्न करने वाले, दलितों को शोषितों को पिछड़ों को सताने वाले और समाज को लूट कर अकूट संपत्ति जमा कर जमींदारी चलाने वाले चेहरा छुपाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहा है, लोगों को भरमाना चाहते हैं. बरगलाना चाहते हैं, लेकिन यह समाज पूरा बिहार यह जान चुका है कि जो बिहार के मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाएगा, हम उसी के साथ चलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'जनता फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती'- तेजस्वी की आभार यात्रा पर केंद्रीय राज्य मंत्री का तंज - Satish Chandra Dubey

इसे भी पढ़ेंः 'राजद परिवार की पार्टी, वहां बदलते रहता है कमांड': RJD की बैठक पर नीतीश के मंत्री का तंज - RJD Meeting In Patna

इसे भी पढ़ेंः 'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

दरभंगाः राष्ट्रीय जनता दल की छवि दबंग कार्यकर्ता वाली पार्टी की रही है. यह छवि खुद राजद नेताओं ने तेल पिलावन रैली और आक्रमक भाषण देकर बनायी है. राजद की इसी छवि पर एनडीए के नेता हमलावर रहते हैं. अक्सर चुनाव में राजद पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते रहते हैं. तेजस्वी यादव, अपनी पार्टी की इस छवि को तोड़ना चाहते हैं. इसलिए, 10 सितंबर से शुरू होने वाली आभार यात्रा के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं हरे गमछे की जगह हरी टोपी और बैच लगाने के लिए कहा गया है.

विजय सिन्हा ने साधा निशानाः तेजस्वी यादव 10 सिंतबर से आभार यात्रा शुरु कर रहे हैं. पहले चरण में आठ दिनों की यात्रा होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगी. राजद ने आधिकारिक तौर पर हर गमछा नहीं पहनने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन यह फैसला राजद की छवि बदलने के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है. राजद के इस निर्णय पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कहा कि राजद एक संस्कृति है जो अराजकता, भय और समाज के अंदर उन्माद पैदा करता है.

"इनके गमछा और मुरेठा को देखते ही लोग इनकी पहचान कर लेते हैं. पहले असुरों को सिंह होता था. दांत निकला होता था. अब धीरे धीरे सृष्टि में बदलाव के कारण, सिंह और दांत गायब हो गया. जो अराजकता उत्पन्न करता है वो असुर है. वह असुर कभी मानवता के हित में नहीं सोच सकता."- विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

पब्लिक है सब जानती हैः विजय सिन्हा ने कहा कि असुर प्रवृत्ति के अराजकता उत्पन्न करने वाले, दलितों को शोषितों को पिछड़ों को सताने वाले और समाज को लूट कर अकूट संपत्ति जमा कर जमींदारी चलाने वाले चेहरा छुपाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहा है, लोगों को भरमाना चाहते हैं. बरगलाना चाहते हैं, लेकिन यह समाज पूरा बिहार यह जान चुका है कि जो बिहार के मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाएगा, हम उसी के साथ चलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'जनता फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती'- तेजस्वी की आभार यात्रा पर केंद्रीय राज्य मंत्री का तंज - Satish Chandra Dubey

इसे भी पढ़ेंः 'राजद परिवार की पार्टी, वहां बदलते रहता है कमांड': RJD की बैठक पर नीतीश के मंत्री का तंज - RJD Meeting In Patna

इसे भी पढ़ेंः 'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.