ETV Bharat / state

राजस्थान भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनेगा- गजेंद्र सिंह शेखावत - RISING RAJASTHAN 2024

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते निवेश को लेकर भजनलाल सरकार की तारीफ की.

राजस्थान की अर्थव्यवस्था
राजस्थान की अर्थव्यवस्था (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 10:46 PM IST

जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते निवेश को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान लगातार आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि निवेश की वर्तमान प्रवृत्ति से राजस्थान जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन जाएगा.

जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने बताया कि औद्योगिक निवेश के चलते राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज व्यवसाय, पर्यटन, निर्माण और अन्य क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं, जो विकास को बढ़ावा दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएंगे 3 लाख 41 हजार से ज्यादा मकान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में "डबल इंजन सरकार" की प्रशंसा की और कहा कि "राइजिंग राजस्थान" कार्यक्रम निवेश के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी चार साल से ज्यादा का समय है, और यह सुनिश्चित करेगा कि निवेश में और बढ़ोतरी हो.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. जनता ने जिन्हें नकार दिया है, उनकी टिप्पणियों का कोई औचित्य नहीं है." शेखावत ने यह भी कहा कि खाचरियावास 50 हजार वोटों के अंतर से हारने के बावजूद अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.

जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते निवेश को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान लगातार आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि निवेश की वर्तमान प्रवृत्ति से राजस्थान जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन जाएगा.

जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने बताया कि औद्योगिक निवेश के चलते राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज व्यवसाय, पर्यटन, निर्माण और अन्य क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं, जो विकास को बढ़ावा दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएंगे 3 लाख 41 हजार से ज्यादा मकान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में "डबल इंजन सरकार" की प्रशंसा की और कहा कि "राइजिंग राजस्थान" कार्यक्रम निवेश के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं, जो निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी चार साल से ज्यादा का समय है, और यह सुनिश्चित करेगा कि निवेश में और बढ़ोतरी हो.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. जनता ने जिन्हें नकार दिया है, उनकी टिप्पणियों का कोई औचित्य नहीं है." शेखावत ने यह भी कहा कि खाचरियावास 50 हजार वोटों के अंतर से हारने के बावजूद अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.