ETV Bharat / state

ऐसी स्थिति आएगी कि कांग्रेस हाशिए से भी मिट जाएगी- गजेंद्र सिंह शेखावत - Gajendra Singh Shekhawat hit back

जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पलटवार करते हुए कहा कि "अभी तो देश की जनता ने उन्हें नकारना प्रारंभ किया है और वो हाशिए पर पहुंच गए हैं, जब हाशिए से मिट जाएंगे, वह स्थिति कैसी होगी मैं उसको देख रहा हूं."

Former Chief Minister Ashok Gehlot
गहलोत और शेखावत में जुबानी जंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:44 PM IST

जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर किया पलटवार.

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरुवार को भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग से लोगों में खौफ पैदा करने के आरोप पर शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस की सरकारों ने ईडी, सीबीआई और सारे वित्तीय संस्थानों का दुरपयोग किया, इसलिए उन्हें अभी भी अपनी तरह की हरकत और हकीकत दिखाई देती है.

शेखावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि "अभी तो देश की जनता ने उन्हें नकारना प्रारंभ किया है और वो हाशिए पर पहुंच गए हैं, जब हाशिए से मिट जाएंगे, वह स्थिति कैसी होगी मैं उसको देख रहा हूं." उन्होंने कहा कि लोग जिस तरीके से कांग्रेस को नकार रहे हैं, यह स्थिति भी जल्द आएगी.

इसे भी पढ़ें-गजेंद्र सिंह बोले- 400 पार का नारा भी सफल होगा, नकल के खेल में अभी और चेहरे आएंगे सामने

2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा : जल जीवन मिशन पर उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी देश के घरों में नल से जल सिर्फ 16 प्रतिशत पहुंचा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 5 सालों में कोविड जैसी भयानक आपदा के बावजूद हमने जल जीवन मिशन के तहत यह काम 75 फ़ीसदी पूरा कर लिया है. शेखावत ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि जब इस मिशन का समय पूरा होगा, तब तक हम लगभग शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है इसे लेकर अगले 5 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन 5 सालों में देश के नए रूप को लेकर योजनाएं बन रही हैं और काम चल रहा है. इसके चलते 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा.

जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर किया पलटवार.

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरुवार को भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग से लोगों में खौफ पैदा करने के आरोप पर शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस की सरकारों ने ईडी, सीबीआई और सारे वित्तीय संस्थानों का दुरपयोग किया, इसलिए उन्हें अभी भी अपनी तरह की हरकत और हकीकत दिखाई देती है.

शेखावत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि "अभी तो देश की जनता ने उन्हें नकारना प्रारंभ किया है और वो हाशिए पर पहुंच गए हैं, जब हाशिए से मिट जाएंगे, वह स्थिति कैसी होगी मैं उसको देख रहा हूं." उन्होंने कहा कि लोग जिस तरीके से कांग्रेस को नकार रहे हैं, यह स्थिति भी जल्द आएगी.

इसे भी पढ़ें-गजेंद्र सिंह बोले- 400 पार का नारा भी सफल होगा, नकल के खेल में अभी और चेहरे आएंगे सामने

2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा : जल जीवन मिशन पर उन्होंने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी देश के घरों में नल से जल सिर्फ 16 प्रतिशत पहुंचा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 5 सालों में कोविड जैसी भयानक आपदा के बावजूद हमने जल जीवन मिशन के तहत यह काम 75 फ़ीसदी पूरा कर लिया है. शेखावत ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि जब इस मिशन का समय पूरा होगा, तब तक हम लगभग शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है इसे लेकर अगले 5 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन 5 सालों में देश के नए रूप को लेकर योजनाएं बन रही हैं और काम चल रहा है. इसके चलते 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा.

Last Updated : Mar 8, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.