पलामूः जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ की दुकान में विस्फोट मामले की जांच फोरेंसिक की टीम कर रही है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद विस्फोट से जुड़े कई राज खुलेंगे. एफएसएल की टीम मंगलवार की शाम रहेया नौडीहा गई थी और जांच की थी.
फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट में खुल सकते हैं गहरे राज
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कई सैंपल कलेक्ट किया है. अगले दो से तीन दिनों में फॉरेंसिक की टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद विस्फोट से जुड़े हुए कई राज खुलने की उम्मीद है.
12 मई की रात हुई थी घटना
बता दें कि 12 मई की रात पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ काटने के दौरान विस्फोट हुआ था. विस्फोट की घटना में स्क्रैप कारोबारी इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू, बेटा शहादत अंसारी, मजीद अंसारी पड़ोस के अंसारी, वारिश अंसारी की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में इश्तियाक के दो बेटियां भी जख्मी हो गई थीं. घटना ने बाद पुलिस ने इश्तियाक में घर को सील किया था.
इश्तियाक के घर के सील को खोलकर की गई जांच
मनातू थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मंगलवार की शाम इश्तियाक के घर के सील को खोला और करीब दो घंटे तक जांच की. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि फोरेंसिक की टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट के बाद कुछ जानकारी निकल कर सामने आएगी. पुलिस विस्फोट के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है की कबाड़ के रूप में बम को किसने बेचा था.
20 रुपए में किसने बेचा था कबाड़ ?
इश्तियाक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 20 रुपए में किसी ने पाइप और टीवी को बेचा था. इश्तियाक प्रतिदिन की तरह कबाड़ को खरीद कर उसकी सफाई और कटाई कर रहा था. इस दौरान बच्चे टीवी देखने के लिए खड़े थे. इश्तियाक ने टीवी के बाद पाइप को जैसे ही तौलने के लिए कांटा पर रखा विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में इश्तियाक समेत चार मासूम बच्चों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें-
पलामू में विस्फोट! तीन बच्चे समेत चार की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी - Children Died In Explosion
पलामू में विस्फोट मामला : 20 रुपए का पाइप बना पांच लोगों की मौत का कारण - Blast In Palamu
बैट्री समझ बच्चा बम को कर रहा था चार्ज, विस्फोटक से बच्चा हुआ घायल